ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली सरकार ने कहा- पराली जलाने के केस बढ़े, हरियाणा के सीएम बोले- कमी आई

दिल्ली के आठ इलाकों में शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) 300 के पार पहुंच गया था.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली और आसपास के इलाकों में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है. बढ़ते हुए प्रदूषण की वजह पराली जलाने के मामलों को बताया जा रहा है.

दिल्ली के कई इलाकों में जैसे ही प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा, वैसे ही दिल्ली सरकार ने आसपास के राज्यों पर पराली जलाने का आरोप लगाने में बिल्कुल देर नहीं की.

इस बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का बयान सामने आया और उन्होंने कहा कि पराली जलाने वालों को लेकर सरकार का रवैया सख्त है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने की घटनाएं बढ़ी हैं'

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ चुका है. राज्य के आठ इलाकों में शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) 300 के पार पहुंच गया था. ये बहुल खराब श्रेणी में आता है.

इसके बाद दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का कहना है कि जिस तेजी के साथ पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने के मामले बढ़ते हैं उसी तेजी के साथ दिल्ली में प्रदूषण लेवल बढ़ता है.

राय का कहना है, "पिछले साल हमने वॉर रूम शुरु किया और 24 घंटे निगरानी रखना शुरु किया तो देखा कि जब पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में पराली जलाने की घटनाएं बढ़ती हैं तो उसी अनुपात में दिल्ली के प्रदूषण स्तर में उछाल होता है. इस साल भी 13 अक्टूबर को एक्यूआई का स्तर 171 था और नासा के चित्रों के मुताबिक उस दिन पराली जलाने की घटनाएं कम थीं, लेकिन पिछले तीन दिन से पंजाब, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में पराली जलाने की घटनाएं बढ़ी हैं तभी दिल्ली का एक्यूआई 284 दर्ज हुआ.

पराली जलाने की घटनाएं कम हैं- मनोहरलाल खट्टर

इन सब के बीच अब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का बयान सामने आया है जिनका मानना है कि पराली जलाने के मामले कम आ रहे हैं.

हमने उद्योगों से ऊर्जा उत्पादन के लिए पराली का उपयोग करने को कहा है. इस बार पराली जलाने के मामले कम हैं. कुछ जगहों पर जो लोग ऐसा कर रहे हैं, हम उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे हैं.
मनोहर लाल खट्टर, मुख्यमंत्री, हरियाणा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×