ADVERTISEMENTREMOVE AD

रोहतक रैली में मोदी ने बताया 100 दिन का काम,हरियाणा के लिए कई ऐलान

BJP की हरियाणा चुनाव की तैयारियां अमित शाह की रैली से शुरू हो चुकी हैं.CM की जनआशीर्वाद यात्रा से ये तेज हुईं 

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हरियाणा में बीजेपी अपने चुनावी अभियान को मुख्यमंत्री की जनआशीर्वाद यात्रा के जरिए तेज कर चुकी है.

गृहमंत्री अमित शाह ने 16 अगस्त को जींद में एक रैली की थी. इससे बीजेपी ने अपने अभियान की शुरूआत की थी. रविवार को प्रधानमंत्री मोदी ने रोहतक में जनआशीर्वाद यात्रा के समापन पर एक रैली को संबोधित किया.

इस रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी दूसरे कार्यकाल के शुरूआती 100 दिनों का जमकर प्रचार-प्रसार किया. उन्होंने सरकारी की योजनाओं समेत हरियाणा के लिए उनसे मिलने वाले लाभ को भी बताया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
प्रधानमंत्री ने इस दौरान विपक्ष पर भी इशारों-इशारों में निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कुछ लोग लोकसभा चुनावों के परिणाम से इतने बेहाल हैं कि उनका मन शून्य हो गया है.

प्रधानमंत्री के एजेंडे पर रहे 100 दिन

प्रधानमंत्री ने अपने 100 दिनों का हिसाब देते हुए बताया कि,‘पिछले 100 दिनों में आतंकवाद से निपटने के लिए, मुस्लिम बहनों के लिए, हेल्थ सेक्टर की बेहतरी के लिए अनेक कानून बनाए गए हैं. बैंकिंग व्यवस्था को मजबूत करने फैसले लिए गए हैं.’

प्रधानमंत्री ने दावा किया कि नई सरकार आने के बाद संसद सत्र में जितने बिल पास हुए, उतने कभी किसी सत्र में पिछले 70 सालों में नहीं हुए.

जम्मू-कश्मीर पर बोलते हुए पीएम ने कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों साथ मिलकर उनकी आंकांक्षाओं को पूरा करने में सरकार जुटी है.

बता दें बीजेपी कश्मीर में खराब स्थितियों के लिए 370 को जिम्मेदार मानती थी. इसे हटाना उसके चुनावी एजेंडों में शामिल था. धारा 370 को हटाए जाने को सरकार में शामिल लोग ऐतिहासिक कदम बता रहे हैं.

हरियाणा के विकास पर बोले पीएम

प्रधानमंत्री ने हाल ही में हरियाणा में हुए कामों का भी जिक्र किया. इस दौरान उन्होंने गुरूग्राम में खुलने वाले मेडिकल कॉलेज, रोहतक में मेगा फूड पार्क पर जोर दिया.

प्रधानमंत्री ने दावा किया कि रोहतक के फूड पार्क में 7000 लोगों को नौकरियां मिलेंगी. उन्होंने आगे कहा ‘प्रदेश में केंद्र का 25 हजार करोड़ रुपये का काम चल रहा है. थोड़ी देर पहले दो हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरूआत हुई है.’

विपक्षियों पर पीएम का इशारों में हमला

प्रधानमंत्री ने खट्टर सरकार के कामों का जिक्र करते हुए विपक्षी पार्टियों को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा,

‘बीते 5 वर्षों में हरियाणा में परिवारवाद पर कड़ा प्रहार किया गया है. नौकरियों में बंदरबांट की योजना को खत्म किया गया है. गरीबों की योजनाओं में वृद्धि की गई. ट्रांसफर के खेल को बंद करने का प्रायस किया गया है. हरियाणा के लोगों ने बहुत सरकारों को देखा है,पहले सिर्फ और सिर्फ परिवारवाद और भ्रष्टाचार होता था.
प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री ने किसी पार्टी का नाम लिए बिना कहा, ‘कुछ लोग लोकसभा चुनाव परिणाम से इतने बेहाल हैं कि उनका मन शून्य हो गया है.’ बता दें हरियाणा में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं.

हरियाणा में इस साल अक्टूबर में चुनाव होने हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×