ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरियाणा: हनुमान का किरदार निभा रहे इंजीनियर की रामलीला के दौरान हार्ट अटैक से मौत

Bhiwani Ramlila: मृतक हरीश मेहता बिजली विभाग में जूनियर इंजीनियर के पद से रिटायर हुए थे.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अयोध्या में राम मंदिर के भव्य उद्घाटन के अवसर पर हरियाणा के भिवानी में सोमवार (22 जनवरी) को रामलीला का आयोजन किया गया था. इस दौरान एक रामलीला में मंचन के बीच में हनुमान का वेश धारण किये एक व्यक्ति की दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गयी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है पूरा मामला?

NDTV के अनुसार, चौंकाने वाली घटना के एक वीडियो में, हरीश मेहता को एक स्थानीय कार्यक्रम में भगवान हनुमान की पोशाक पहनकर नृत्य करते देखा जा सकता है. यह कृत्य भगवान राम के पैर छूने के साथ समाप्त होना था. जैसे ही हरीश मेहता को प्रदर्शन के बीच में दिल का दौरा पड़ा, वह फर्श पर गिर पड़े.

पहले लोगों ने इसे कृत्य का हिस्सा समझा और उनके बचाव में नहीं आये. लेकिन जब वह नहीं उठे और एक मिनट से अधिक समय तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी तब लोगों को समझ आया कि उन्हें कुछ हुआ है.

इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

हरीश मेहता बिजली विभाग में जूनियर इंजीनियर के पद से रिटायर हुए थे. वह एक कलाकार भी थे और पिछले 25 वर्षों से भगवान हनुमान के रूप में अभिनय कर रहे थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×