ADVERTISEMENTREMOVE AD

रेवाड़ी गैंगरेप:तीन मुख्य आरोपियों में से 1 गिरफ्तार, 2 अब भी फरार

आरोपी जवान को गिरफ्तार करने के लिए राजस्थान रवाना हुई पुलिस टीम

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हरियाणा के रेवाड़ी गैंगरेप मामले में पुलिस ने तीन मुख्य आरोपियों में से एक आरोपी नीशू को गिरफ्तार कर लिया है. दो मुख्य आरोपी अब भी फरार हैं. इससे पहले हरियाणा पुलिस ने घटना वाले स्थान के मालिक दीन दयाल और डॉ संजीव को गिरफ्तार किया था.

इससे पहले रेवाड़ी के एसपी राजेश दुग्गल का ट्रांसफर कर दिया गया. इनकी जगह राहुल शर्मा की नए एसपी के तौर पर तैनाती हुई है.

बीते बुधवार को तीनों आरोपियों ने 19 साल की छात्रा का कथित रूप से बस स्टॉप से अपहरण कर लिया था. इसके बाद आरोपियों ने छात्रा के साथ महेंद्रगढ़ जिले में गैंगरेप किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पीड़िता से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने आरोप लगाया, “पीड़ित परिवार सोचता है कि प्रशासन ने आरोपी के खिलाफ ठीक से एक्शन नहीं लिया गया. आरोपी को भागने का मौका दिया गया. राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह चरमरा गई. ये सरकार की नाकामी है.”

पीड़ित परिवार ने ठुकराया मुआवजा

इस बीच पीड़ित परिवार ने इंसाफ की मांग करते हुए सरकार की ओर से दिए गए मुआवजे को लेने से इंकार कर दिया है. रविवार को पीड़िता की मां ने बताया, "कुछ सरकारी अधिकारी कल मुझे मुआवजे का चेक देने आए थे. मैं आज इसे वापस कर रही हूं, क्योंकि हमें पैसे नहीं इंसाफ चाहिए. 5 दिन बीत चुके हैं, और अब तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

0

पुलिस ने जारी की आरोपियों की तस्वीरें

रेवाड़ी गैंगरेप केस में पुलिस ने तीनों आरोपियों की तस्वीरें जारी की हैं. इन तीन आरोपियों में मनीष, निशू और पंकज शामिल हैं.

आरोपी जवान को गिरफ्तार करने के लिए राजस्थान रवाना हुई पुलिस टीम
तीन आरोपियों में से एक सैन्यकर्मी है. पुलिस टीम उसे गिरफ्तार करने को राजस्थान गई है. मुझे विश्वास है कि उसे आज (शनिवार) गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
बी.एस. संधू, डीजीपी, हरियाणा

उन्होंने बताया कि दो अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि अन्य दो आरोपी भी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

संधू ने बताया कि पीड़िता को सभी आरोपी जानते थे. इस मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है. शिकायत के अनुसार आरोपी कार में आये और छात्रा को अपहरण कर सुनसान स्थान पर ले गए, जहां नशीला पदार्थ पिलाने के बाद उसके साथ गैंगरेप किया. बाद में आरोपी उसे कनीना में बस स्टॉप के पास छोड़ गये.

क्या है रेवाड़ी गैंगरेप केस?

  • छात्रा महेंद्रगढ़ के कनीना में कोचिंग करती है. बीते 12 सितंबर को सुबह करीब 8.30 बजे वह कनीना पहुंची थी. इसी दौरान बस स्टैंड पर उसे गांव के ही दो लड़के पंकज और मनीष मिल गए. दोनों लड़कों ने बातचीत के दौरान छात्रा को पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया.
  • बेहोश हो जाने के बाद दोनों लड़के छात्रा को कार में झज्जर जिला की सीमा से सटे एक खेत में बने कुएं पर ले गए. यहां निशु नाम का एक और लड़का पहले से मौजूद था. यहीं तीनों आरोपियों ने छात्रा के साथ गैंगरेप किया.
  • गैंगरेप के बाद आरोपी छात्रा को शाम 4.30 बजे वापस कनीना लेकर पहुंचे. यहां एक आरोपी ने अपने फोन से युवती के पिता के पास कॉल की. पीड़िता को धमकाकर उससे ही बात कराई गई. पीड़िता ने परिजनों को तबीयत खराब होने की बात कही. बेसुध हालत में ही परिजन पीड़िता को घर लेकर पहुंचे. घर पहुंचकर पीड़िता ने परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दी.
  • परिजन पीड़ित छात्रा को देर रात रेवाड़ी लेकर पहुंचे, जहां ट्रॉमा सेंटर में मेडिकल परीक्षण कराने के बाद पीड़िता को घर भेज दिया गया.
  • एक दूसरे जिले की सीमा का मामला बताकर अगले दिन तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ. उच्च अधिकारियों तक मामला पहुंचने के बाद गुरुवार शाम करीब 6 बजे रेवाड़ी महिला थाने ने जीरो एफआईआर दर्ज कर कनीना थाने में मामला ट्रांसफर किया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×