यूपी के हाथरस में 20 साल की लड़की के साथ हुई हैवानियत के मामले को लगातार दबाने की कोशिश हो रही है. लड़की की मौत के बाद उसका आधी रात में अंतिम संस्कार कर दिया गया. परिवार को इसमें शामिल भी नहीं होने दिया गया. विपक्षी नेताओं और मीडिया को पुलिस लड़की के गांव में नहीं जाने दे रही है. खबरें आ रही हैं कि प्रशासन ने परिवार को घर में बंद कर दिया है. इस मामले से जुड़ी अभी तक के 10 बड़े अपडेट हम आपको बता रहे हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
- हाथरस मामले के खिलाफ दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन हुआ. इसमें सीताराम येचुरी, बृंदा करात और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद शामिल हुए. इस प्रदर्शन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी हिस्सा लिया.
- अरविंद केजरीवाल ने प्रदर्शन में कहा, "उत्तर प्रदेश में बलात्कार की घटना हुई, तो दूसरा कहता है कि राजस्थान में भी हो गया. ये क्या बात है? ये तो गलत है. उत्तर प्रदेश में क्यों हुए, राजस्थान में भी क्यों हुए, मध्य प्रदेश, मुंबई और दिल्ली में भी क्यों हुए. कहीं किसी का बलात्कार नहीं होना चाहिए."
- कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने दिल्ली में महर्षि वाल्मीकि मंदिर में हाथरस घटना की पीड़िता के लिए आयोजित प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया.
- प्रियंका ने कहा, "जो इस लड़की के साथ हुआ, जो उसके परिवार के साथ हो रहा है, उन पर अन्याय पर अन्याय हो रहा है. इसके खिलाफ इस देश की एक-एक महिला और एक-एक पुरुष की आवाज उठनी चाहिए."
- मामले पर आक्रोश बढ़ने के बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि प्रदेश में 'माताओं-बहनों के सम्मान-स्वाभिमान को क्षति पहुंचाने का विचार मात्र रखने वालों का समूल नाश सुनिश्चित है.' योगी ने लिखा, "इन्हें ऐसा दंड मिलेगा जो भविष्य में उदाहरण प्रस्तुत करेगा. आपकी यूपी सरकार प्रत्येक माता-बहन की सुरक्षा और विकास हेतु संकल्पबद्ध है. ये हमारा संकल्प है, वचन है."
- पीड़िता के घर से एक बच्चा किसी तरह पुलिस की नजरों से बचते हुए मीडिया तक पहुंचा और उसने बताया कि घर के सभी लोगों के फोन ले लिए गए हैं और पुलिस किसी को भी घर से बाहर नहीं निकलने दे रही है. पुलिस ने सभी लोगों को कमरे में बंद कर दिया था.
- टीएमसी नेताओं ने 2 अक्टूबर को हाथरस जाने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया. काफी धक्कामुक्की हुई. इस दौरान टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन नीचे गिर पड़े थे.
- मीडिया पर गांव में जाने के प्रतिबंध की पुलिस ने पुष्टि की है. जिले के एडिशनल एसपी प्रकाश कुमार ने 2 अक्टूबर को कहा कि जब तक तीन सदस्यों की SIT की जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक मीडिया को गांव में जाने की इजाजत नहीं मिलेगी. इसके अलावा किसी भी राजनीतिक दल के डेलिगेशन को भी इजाजत नहीं मिलेगी.
- हाथरस के डीएम का पीड़ित परिवार पर दबाव बनाते हुए एक वीडियो सामने आया है. इसमें डीएम पीड़िता के पिता से कह रह हैं कि आप सरकार के साथ अपनी विश्वसनीयता खत्म मत कीजिए. ये मीडिया वाले कल चले जाएंगे.
- 1 अक्टूबर को राहुल और प्रियंका गांधी ने हाथरस जाने की कोशिश की थी. नोएडा के यमुना एक्सप्रेसवे पर काफिला रोके जाने के बाद उन्होंने पैदल जाना चाहा, लेकिन पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया था. बाद में दिल्ली जाने की शर्त पर राहुल और प्रियंका को छोड़ा गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)