ADVERTISEMENTREMOVE AD

अगले कुछ दिन में देशवासियों को वैक्सीन मिलेगी: स्वास्थ्य मंत्री

तैयारियों का जायजा लेने के बाद डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों को ये वैक्सीन सबसे पहले दी जाएगी

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर अहम बात कही है. हर्षवर्धन ने कहा है कि आने वाले दिनों में देशवासियों को कोरोना वायरस का टीका जल्द से जल्द दिया जाने लगेगा. उन्होंने बताया कि सरकार पहले सुनिश्चित करेगी कि टीकाकरण की प्रक्रिया से जुड़ी सारी जानकारी राष्ट्रीय स्तर से आम लोगों तक पहुंच जाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दूसरे ड्राय रन के दौरान चेन्नई में सरकारी हॉस्पिटल की तैयारियों का जायजा लेने के बाद डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों को ये वैक्सीन सबसे पहले दी जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा-

भारत ने बहुत ही कम समय में वैक्सीन तैयार कर ली है. भविष्य में आने वाले दिनों में हम लोगों को वैक्सीन देने की स्थिति में आ जाएंगे. वैक्सीन सबसे पहले हमारे स्वास्थ्यकर्मियों को दी जाएगी इसके बाद हमारे फ्रंटलाइन वर्कर्स को दी जाएगी.
डॉ. हर्षवर्धन, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री
0

भारत दे चुका है दो वैक्सीन को मंजूरी

बहुत ही कम समय में भारत ने वैक्सीन भारत की ही दो कोरोना वैक्सीन सीरम इंस्टीट्यूट की Covishield और भारत बायोटेक की Covaxin को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई थी. मंजूरी से पहले ही कई राज्यों में वैक्सीनेशन का ड्राई रन किया गया था. उम्मीद जताई जा रही है कि भारत जल्दी ही प्राथमिकता समूहों को वैक्सीन देना शुरू करेगा. हालांकि, दुनिया के कई देशों में ये काम काफी पहले शुरू हो चुका है और दुनियाभर में अभी तक 12 मिलियन से ज्यादा वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं.

2020 कोरोना वायरस महामारी के साये में बीता

पूरा साल 2020 कोरोना वायरस महामारी के साये में बीता था. हालांकि, साल के अंत में कई देशों ने अलग-अलग कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी. अधिकतर देशों में वैक्सीनेशन कैंपेन की शुरुआत हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को डोज दिए जाने से हुई है.

Covishield को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने बनाया है और इसके लिए AstraZeneca और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ साझेदारी की है. वहीं भारत बायोटेक ने इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के सहयोग से Covaxin को तैयार किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×