फर्जी प्रमाणपत्र बनाने के आरोप में दर्ज मुकदमे में सांसद आजम खान, उनकी पत्नी विधायक तजीन फात्मा और उनके बेटे अब्दुल्ला की जमानत याचिका पर कोर्ट में आज मंगलवार को सुनवाई होगी. इस मामले में वकीलों की हड़ताल के चलते सोमवार को सुनवाई नहीं हो सकी थी.
आजम खान की पत्नी और बेटे को रामपुर से सीतापुर जेल में शिफ्ट किए जाने के मामले में कोर्ट आज सुनवाई करेगा. आजम के वकील खलील उल्ला खान ने जेल शिफ्टिंग को लेकर आपात्ति दाखिल की थी, जिस पर बहस होगी.
सांसद आजम खान पर कई दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. कई मुकदमों में आजम खां के साथ उनकी पत्नी और विधायक डॉ.तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम भी आरोपी हैं. इन सब पर दर्ज मुकदमों की सुनवाई चल रही है. सुनवाई के दौरान तीनों में से कोई भी कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहा था. जिसके बाद कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट और संपत्ति कुर्क करने का आदेश जारी कर दिया था.
चार जनवरी, 2019 को गंज कोतवाली पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. मुकदमे में आरोप है कि अब्दुल्ला आजम के दो-दो जन्म प्रमाणपत्र बनवाए गए हैं. एक प्रमाणपत्र रामपुर नगर पालिका से और दूसरा लखनऊ के अस्पताल से जारी किया गया.
बता दें आजम खान 2017 में रामपुर की स्वार सीट से विधायक चुने गए थे. वहीं आजम खान रामपुर से सांसद हैं. इस मामले में पुलिस ने सांसद समेत उनकी पत्नी विधायक और बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. तीनों के खिलाफ अप्रैल, 2019 में चार्जशीट भी दाखिल कर दी थी. चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने सुनवाई शुरू की. तब से तीनों कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहे थे.
यह भी पढ़ें: आजम खान की पत्नी और बेटे को सीतापुर जेल भेजा गया
यह भी पढ़ें: मेरे साथ जेल में आतंकियों जैसा सुलूक हो रहा है: आजम खान
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)