मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार, 2 मई से दिल्ली, उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में लू थमने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने कल से दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, पूर्वी राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना के साथ आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना जताई है. जिससे लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिलने की संभावना है.
IMD ने कहा कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और पश्चिमी राजस्थान में 3 मई से लू का असर कम हो जाएगा.
अप्रैल में टूटा 122 साल का रिकॉर्ड
देश के कई राज्य पिछले कुछ हफ्तों से भीषण लू की स्थिति से जूझ रहे हैं. कम बारिश के कारण, उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में 122 सालों में अप्रैल सबसे गर्म महीना रहा, जिसमें औसत अधिकतम तापमान क्रमशः 35.9 डिग्री सेल्सियस और 37.78 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
अप्रैल 2010 में उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में औसत अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. जबकि मध्य क्षेत्र के लिए पिछला रिकॉर्ड 1973 में 37.75 डिग्री सेल्सियस था.
वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि भीषण गर्मी और जलवायु परिवर्तन की वजह से इस क्षेत्र में एक अरब से अधिक लोगों को गर्मी से संबंधित प्रभावों का खतरा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)