भारी बारिश के चलते हरियाणा के गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे (NH-8) पर भारी जाम लगा हुआ है. लोग कई घंटों से जाम में फंसे हैं.
सड़कों पर जगह-जगह जलभराव हो गया है. गुरुग्राम के हीरो होंडा चौक पर पानी भर जाने के मोटरसाइकिल, कारें, बसें सभी जाम में फंसे हैं. यह स्थिति लगभग 15 घंटों से बनी हुई है. तमाम लोगों को बीती रात भी जाम में ही फंसे रहकर सड़कों पर गुजरनी पड़ी.
स्कूलों में छुट्टी
भारी जाम के चलते गुरुग्राम के स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है. लोगों की आवाजाही पूरी तरह से रुक गई है.
धारा 144 लागू
तकरीबन 15 घंटे से लगे जाम के चलते प्रशासन ने धारा 144 लागू करने की घोषणा कर दी है.
लंबे जाम के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. किसी की गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो गया था, तो कुछ का पीने का पानी खत्म हो गया. घंटो जाम में फंसे लोगों ने ट्विटर के जरिए अपनी परेशानियों को कुछ इस कदर बयां किया.
हालात ज्यादा बिगड़ते देख पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है. इसकी जानकारी खुद गुरुग्राम की पुलिस ने ट्वीट करके दी है. ट्वीट में कहा गया कि पिछले 6 घंटों से सारे डीसीपी सड़कों पर उतर गए हैं.
अधिकारियों का कहना है कि यातायात को बहाल करने में कुछ और घंटों का समय लगेगा. शुक्रवार को भी यातायात की समस्या गंभीर रहने की संभावना है.
(एजेंसी इनपुट्स के साथ)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)