मुंबई में एक बार फिर बारिश आफत बनकर आई है. पिछले कुछ घंटों से हो रही भारी बारिश के चलते कई इलाकों में सड़कें तालाब बन चुकी हैं. जन जीवन एक बार फिर अस्त-व्यस्त हो चुका है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. कई जगह स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं और लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी जा रही है.
बारिश और जल-जमाव के कारण कई गाड़ियां रद्द
महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में भारी बारिश और जल-जमाव के कारण सेंट्रल रेलवे ने कुछ गाड़ियों को रद्द किया है. गाड़ियों के नाम और नंबर ट्वीट में दिए गए हैं.
महाराष्ट्र: सांगली जिले में बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत-बचाव के काम में जुटी NDRF की टीम
महाराष्ट्र सरकार ने जारी किए निर्देश
अगले 48 घंटों में होने वाली भारी बारिश के अनुमान के चलते महाराष्ट्र सराकर ने निर्देश जारी कर कहा है कि सोमवार को मुंबई सिटी, मुंबई सबर्ब, पालघर, ठाणे और रायगढ़ में स्कूल और कॉलेज बंद रहने वाले हैं. साथ ही सरकारी कर्मचारियों को देर से आने के लिए अनुमती दी गई है.
5 अगस्त को बंद रहेंगे स्कूल
पुणे के जिलाधिकारी नवल किशोर काम ने बताया कि 5 अगस्त को पुणे के सभी स्कूल बंद रहने वाले हैं. वहीं नाशिक में भी सभी स्कूल 5 अगस्त को बंद रहेंगे.