महाराष्ट्र में भारी बारिश ने कई इलाकों का बुरा हाल कर दिया है. मुंबई समेत कई और इलाके पानी-पानी हो गए हैं, जिसमें कम से कम 16 लोगों की मौत की खबर है. राज्य में मॉनसून के सामान्य रूप से बढ़ने के बावजूद मौसम विभाग ने 48 घंटों के दौरान भारी बारिश की संभावना जताई है. तटीय कोंकण, मुंबई, उत्तरी, पश्चिमी एवं पूर्वी महाराष्ट्र सहित राज्य के कई इलाकों में भीषण गर्मी के बाद शुक्रवार रात से बारिश शुरू हुई है.
शनिवार तड़के बिजली की चपेट में आने से गढ़चिरौली में चार, नांदेड़ में तीन, लातूर में दो और नासिक में एक व्यक्ति की मौत हो गई.
निचले इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई है, क्योंकि भारी बारिश की वजह से कुछ ही पलों में गटर और नालियां पानी से लबालब हो गईं और सड़कों पर पानी भर गया.
अहमदनगर के नेवासा में स्कूल जा रहा 10 साल का एक बच्चा पानी के तेज बहाव में तब बह गया, जब वो पानी से लबालब भरे एक नाले पर बने पुल को पार करने की कोशिश कर रहा था.
मौसम विभाग मुंबई ने कोंकण क्षेत्र, उत्तरी व दक्षिणी महाराष्ट्र में बेहद भारी बारिश की संभावना जताई है, जबकि मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश की संभावना है.
बीती रात से लेकर अब तक उत्तरी कोंकण के पालघर में सर्वाधिक नौ सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि सिधुदुर्ग के मालवन में आठ सेंटीमीटर तथा मुंबई में 3.59 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई.
(इनपुट: IANS)
यह भी पढ़ें: बिहार, झारखंड, प. बंगाल में जल्द ही मॉनसून बहार
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)