ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकसभा में बंदरों पर चर्चा, हेमा मालिनी ने कहा-‘मंकी सफारी’ बने  

हेमा मालिनी ने संसद में उठाया बंदरों का मुद्दा

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने मथुरा और वृंदावन में ‘बंदरों के आतंक’ का मुद्दा बृहस्पतिवार को लोकसभा में उठाया और कहा कि इस समस्या से लोगों को राहत देने के लिए ‘मंकी सफारी’ बनाई जानी चाहिए. शून्यकाल के दौरान सदन में जब हेमा मालिनी ने यह मुद्दा उठाया तो कई सदस्यों ने उनकी बात का समर्थन किया और देश के कई हिस्सों में बंदरों से लोगों को परेशान होने की बात कही.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मंकी सफारी बनाने की मांग

हेमा मालिनी ने कहा कि तीर्थस्थलों पर बंदरों के आतंक से लोगों को बहुत परेशानी हो रहे है. बंदर का नाम लेने से बहुत सारे लोगों को मजाक लगेगा, लेकिन यह बहुत गंभीर मुद्दा है. उन्होंने कहा कि मथुरा और वृंदावन में रहने वाले लोग बहुत परेशान हैं. बंदर लोगों पर हमले कर रहे हैं. कुछ लोगों की जान भी चली गई है. हेमा मालिनी ने कहा कि सरकार को इस समस्या का समाधान करना चाहिए. ‘मंकी सफारी’ बनाई जानी चाहिए ताकि लोग भी सुरक्षित रहें और बंदर भी सुरक्षित रहें.

हेमा मालिनी ने मीडिया को बताया : मैंने बंदरों की सुरक्षा के लिए "मंकी सफारी" (मथुरा में) की मांग की है. इसके अलावा, जंगलों में फल देने वाले पेड़ होने चाहिए. जानवरों ने मनुष्यों की खाद्य आदतों को अपनाया है जो उनके लिए स्वस्थ नहीं हैं. उन्हें अब फल नहीं चाहिए हैं, लेकिन समोसा और फ्रूटी.

0

LJP और TMC ने किया समर्थन

उनकी बात का समर्थन करते हुए लोजपा के चिराग पासवान ने कहा कि लुटियन जोन में भी बंदरों का आतंक है और सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए . सदन में तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने हेमा मालिनी की बात का समर्थन करते हुए कहा कि वृंदावन में एक बंदर द्वारा अपना चश्मा ले जाने की घटना का उल्लेख किया और कहा कि सरकार को इस समस्या का समाधान करना चाहिए.

(इनपुट-आईएएनएस)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें