ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में आज से ऑटो का सफर होगा मंहगा, ये हैं नए नियम

दिल्ली में मंगलवार से बढ़ा ऑटो का किराया

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राजधानी दिल्ली में ऑटो रिक्शा से सफर करने वाले लोगों की जेब पर असर पड़ने वाला है. दिल्ली सरकार के इस फैसले को मंगलवार से लागू किया जाएगा. किराये में हुए इन नए बदलावों को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है. दिल्ली में मीटर से चलने वाले ऑटो के किराया वसूलने के कुछ नियम हैं. जिनमें अब बदलाव किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये हुए हैं बदलाव

अगर आप अब दिल्ली में ऑटो रिक्शा लेते हैं तो आपको पहले डेढ़ किलोमीटर के लिए 25 रुपये देने होंगे. पहले ये 2 किलोमीटर तक के लिए 25 रुपये देने होते थे. वहीं पहले जहां शुरुआती किराए के बाद हर किलोमीटर के लिए 8 रुपये का चार्ज लगता था, अब नए किराए के मुताबिक लोगों को साढ़े नौ रुपये प्रति किलोमीटर चुकाने होंगे. अगर आपके पास लगेज है तो आपको उसके लिए भी 7.50 रुपये देने होंगे. वहीं अगर आपका ऑटो ट्रैफिक में फंसता है तो भी आपकी जेब ढ़ीली होगी. आपको इसके लिए 0.75 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से चुकाने होंगे. दिल्ली में ऑटो रिक्शे के किराए में कुल 18.75 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

परिवहन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अब ऑटो चालक अपने मीटर में बदलाव कर सकते हैं. जिससे बढ़े हुए किराये को लागू किया जा सके. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही सभी चालकों को ये निर्देश दे दिए गए थे. अधिकारियों के मुताबिक सभी ऑटो मीटरों में बदलाव होने में वक्त लग सकता है.
0

ऑटो चालकों को होगा फायदा

दिल्ली में पिछले लंबे समय से हजारों ऑटो चालक किराए में बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे. दिल्ली सरकार से इस मामले को लेकर कई बार बातचीत भी हुई. जिसके बाद दिल्ली सरकार ने किराया बढ़ाने का फैसला लिया और इसके लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ. दिल्ली सरकार के इस फैसले से राजधानी के करीब 90 हजार ऑटो चालकों को फायदा होगा. इस नोटिफिकेशन को जारी करते हुए दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने ट्विटर पर लिखा था, ‘अरविंद केजरीवाल सरकार ने अपना प्रमुख वादा पूरा किया. परिवहन विभाग ने आटो रिक्शा किराया संशोधन को अधिसूचित कर दिया है. संशोधन के बाद भी दिल्ली में आटो किराया अन्य महानगरों की तुलना में कम होगा’

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×