राजधानी दिल्ली में ऑटो रिक्शा से सफर करने वाले लोगों की जेब पर असर पड़ने वाला है. दिल्ली सरकार के इस फैसले को मंगलवार से लागू किया जाएगा. किराये में हुए इन नए बदलावों को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है. दिल्ली में मीटर से चलने वाले ऑटो के किराया वसूलने के कुछ नियम हैं. जिनमें अब बदलाव किया गया है.
ये हुए हैं बदलाव
अगर आप अब दिल्ली में ऑटो रिक्शा लेते हैं तो आपको पहले डेढ़ किलोमीटर के लिए 25 रुपये देने होंगे. पहले ये 2 किलोमीटर तक के लिए 25 रुपये देने होते थे. वहीं पहले जहां शुरुआती किराए के बाद हर किलोमीटर के लिए 8 रुपये का चार्ज लगता था, अब नए किराए के मुताबिक लोगों को साढ़े नौ रुपये प्रति किलोमीटर चुकाने होंगे. अगर आपके पास लगेज है तो आपको उसके लिए भी 7.50 रुपये देने होंगे. वहीं अगर आपका ऑटो ट्रैफिक में फंसता है तो भी आपकी जेब ढ़ीली होगी. आपको इसके लिए 0.75 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से चुकाने होंगे. दिल्ली में ऑटो रिक्शे के किराए में कुल 18.75 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
परिवहन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अब ऑटो चालक अपने मीटर में बदलाव कर सकते हैं. जिससे बढ़े हुए किराये को लागू किया जा सके. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही सभी चालकों को ये निर्देश दे दिए गए थे. अधिकारियों के मुताबिक सभी ऑटो मीटरों में बदलाव होने में वक्त लग सकता है.
ऑटो चालकों को होगा फायदा
दिल्ली में पिछले लंबे समय से हजारों ऑटो चालक किराए में बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे. दिल्ली सरकार से इस मामले को लेकर कई बार बातचीत भी हुई. जिसके बाद दिल्ली सरकार ने किराया बढ़ाने का फैसला लिया और इसके लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ. दिल्ली सरकार के इस फैसले से राजधानी के करीब 90 हजार ऑटो चालकों को फायदा होगा. इस नोटिफिकेशन को जारी करते हुए दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने ट्विटर पर लिखा था, ‘अरविंद केजरीवाल सरकार ने अपना प्रमुख वादा पूरा किया. परिवहन विभाग ने आटो रिक्शा किराया संशोधन को अधिसूचित कर दिया है. संशोधन के बाद भी दिल्ली में आटो किराया अन्य महानगरों की तुलना में कम होगा’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)