ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिमाचल में भूस्खलन से 46 लोगों की मौत, PM ने जताया दुख

पीएम नरेंद्र मोदी ने भी हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भूस्खलन में मारे गए लोगों के लिए शोक संवेदना व्यक्त की है. 

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में रविवार को भूस्खलन से 46 लोगों की मौत हो गई है. सड़क में करीब 150 मीटर गड्ढा हो गया है, जिससे रोडवेज की दो बसें हादसे का शिकार हो गईं.

सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि दिनभर चले बचाव अभियान में 46 शव बरामद किए गए और पांच घायलों को बचाया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रवक्ता ने कहा, "हम मानते हैं कि ज्यादातर शव बरामद कर लिए गए हैं. रात को बचाव अभियान रोक दिया गया है, क्योंकि वहां जमीन धंसने की और भी घटना की आशंका है. लेकिन सुबह बचाव अभियान फिर से शुरू हो जाएगा."

उन्होंने कहा कि 23 शवों की पहचान अभी नहीं हो पाई है. एक बाइक सवार का शव भी मलबे से निकाल लिया गया है.

क्या है पूरा मामला?

बताया जा रहा है कि यह हादसा तब हुआ जब दोनों बसें रिफ्रेशमेंट के लिए जोगिंदरनगर के पास कोटरूपी में रुकी थीं. इस दौरान बादल फटने और भूस्खलन के चलते एक बड़ा पत्थर मनाली से कटरा जाने वाली बस के ऊपर आ गिरा. इसके बाद बस लुढ़कते हुए 200 मीटर तक नीचे जा गिरी. इस बस में 7-8 लोग सवार थे. उधर चंबा से मनाली जाने वाली बस पूरी तरह पानी में बह गई और लुढ़कते हुए खाई में लगभग 2 किलोमीटर नीचे चली गई.
पीएम नरेंद्र मोदी ने भी हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भूस्खलन में मारे गए लोगों के लिए शोक संवेदना व्यक्त की है. 
बस लुढ़कते हुए 200 मीटर तक नीचे जा गिरी.
(फोटो: पीटीआई)

राज्य परिवहन मंत्री जी. एस. बाली ने एक समाचार चैनल को बताया, "चालक के साथ आखिरी संवाद के मुताबिक, बस (मनाली जा रही) पूरी तरह से भरी हुई थी." हादसे के समय चंबा से मनाली जा रही बस में 40 से ज्यादा यात्री सवार थे.

कटरा (जम्मू) जा रही एक और बस के मलबे को पूरी तरह बरामद कर लिया गया है. बस में सवार आठ लोगों में से तीन की मौत हो गई है.

पीएमओ ने मौतों पर शोक संवेदना व्यक्त की

पीएम मोदी ने हादसे पर शोक जताते हुए ट्वीट किया, "हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भूस्खलन से संबंधित घटनाओं के कारण हुई मौतों से पीड़ा हुई. मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी शोक संवेदना."

स्थानीय अधिकारियों, भारतीय सेना और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल द्वारा जांच और बचाव अभियान जारी है.

मरने वालों के परिवार को सरकार देगी पांच लाख रुपये

मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ घटनास्थल का दौरा किया और मरने वालों के परिवार वालों को पांच-पांच लाख रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की.

[क्‍या आप अपनी मातृभाषा से प्‍यार करते हैं? इस स्‍वतंत्रता दिवस पर द क्‍व‍िंट को बताएं कि आप अपनी भाषा से क्‍यों और किस तरह प्‍यार करते हैं. आप जीत सकते हैं BOL टी-शर्ट. आपको अपनी भाषा में गाने, लिखने या कविता सुनाने का मौका मिल रहा है. अपने BOL को bol@thequint.com पर भेजें या 9910181818 नंबर पर WhatsApp करें.]

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×