ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपीः हिंदू नेता कमलेश तिवारी की हत्या, गला रेतकर मारी गोली

भगवा कपड़े पहने दो हमलावर कमलेश तिवारी के दफ्तर में घुसे और वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई है. घटना शुक्रवार दोपहर की है. बताया जा रहा है कि हमलावरों ने पहले कमलेश तिवारी का गला रेता और फिर गोली मारकर फरार हो गए. इस वारदात को कमलेश तिवारी के दफ्तर में ही अंजाम दिया गया.

जानकारी के मुताबिक, हमलावरों ने कमलेश तिवारी से उनके घर में ही बने दफ्तर में उनसे मुलाकात की, उनके साथ चाय भी पी. इसके बाद वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मिठाई के डिब्बे में पिस्टल और चाकू लेकर पहुंचे थे हमलावर

शुरूआती जानकारी के मुताबिक, भगवा कपड़े पहने दो हमलावर कमलेश तिवारी के दफ्तर में घुसे. हमलावर अपने साथ मिठाई के डिब्बे में पिस्टल और चाकू लेकर पहुंचे थे. हमलावरों ने पहले कमलेश तिवारी के साथ चाय पी और फिर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए.

बताया जा रहा है कि एक हमलावर ने कमलेश तिवारी का गला रेता और दूसरे ने गोली मार दी. हमलावर ने कमलेश तिवारी के शरीर पर भी चाकू से कई वार किए.

हत्याकांड पर क्या बोली पुलिस?

लखनऊ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया, 'मौके से एक असलहा बरामद हुआ है. शुरूआती तौर पर व्यक्तिगत रंजिश की बात लग रही है. यहां पर हमलावर उनसे मिलने आए थे. जिस तरह से उनका आना हुआ, ऐसा लग रहा है कि हमलावर मृतक के परिचित थे.चाय पीने के बाद घटना हुई है. किसी परिचित के द्वारा रंजिश में घटना को अंजाम देने की संभावना जताई जा रही है.'

फिलहाल, पुलिस इस हत्याकांड का पर्दाफाश करने के लिए जांच में जुटी है. पुलिस टीम सेल फोन की डिटेल खंगालने के साथ ही सर्विलांस की मदद से आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पैगंबर मुहम्मद पर विवादित बयान देकर सुर्खियों में आए थे कमलेश तिवारी

बता दें, कमलेश तिवारी उस वक्त चर्चा में आए थे, जब उन्होंने पैगंबर इस्लाम मोहम्मद पर टिप्पणी की थी. हिंदू महासभा के नेता कमलेश तिवारी ने दिसंबर, 2015 में पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ विवादित बयान दिया था. इसे लेकर काफी हंगामा हुआ था, विवादित बयान के लिए कमलेश तिवारी की गिरफ्तारी भी हुई थी. वह फिलहाल जमानत पर रिहा चल रहे थे.

इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने अभी हाल ही में कमलेश तिवारी पर लगी राष्ट्रीय सुरक्षा कानून हटा दिया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×