उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ की संस्था हिन्दू युवा वाहिनी ने महाराजगंज के एक चर्च में प्रार्थना सभा को रोकने की कोशिश की. हिंदू युवा वाहिनी का आरोप है कि वहां लोगों का धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा था.
क्या है हिन्दू युवा वाहिनी
हिन्दू युवा वाहिनी एक हिंदूवादी संगठन हैं, जिसके संस्थापक सांसद योगी आदित्यनाथ हैं.साल 2002 अप्रैल में श्री राम नवमी के पर्व पर योगी आदित्यनाथ ने महानगर से कुछ राष्ट्रवादी नवयुवकों को संगठित कर यह संगठन बनाया था जिसमें कोई महिला सदस्य नहीं है.
गठन के वक्त योगी ने इसे एक विशुद्ध रूप से सांस्कृतिक संगठन बताया था, जिसका मकसद कथित हिंदू विरोधी, कथित राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को रोकना था.
उत्तर प्रदेश में योगी के आदेश के बाद बनाए गए एंटी रोमियो स्क्वॉड के कारण लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा था. इस दौरान हिंदू युवा वाहिनी पर भी मोरल पुलिसिंग का आरोप लगा था. जबकि समूह के सदस्यों का कहना था कि वे पुलिस का सहयोग कर रहे थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)