ADVERTISEMENTREMOVE AD

देशद्रोही नहीं बख्शे जाएंगे, निर्दोष बेफिक्र रहें: राजनाथ सिंह 

जेएनयू विवाद पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने निर्दोष छात्रों को बेफिक्र रहने को कहा है.

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जेएनयू विवाद पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने निर्दोष छात्रों को बेफिक्र रहने को कहा है. वामपंथी और जदयू के नेताओं द्वारा जेएनयू अध्यक्ष को रिहा करने की मांग उठाए जाने पर गृहमंत्री ने ये बयान दिया.

गृहमंत्री ने कहा, “छात्रों को परेशान करने का सवाल ही नहीं है. लेकिन दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. यदि कोई भारत-विरोधी नारे लगाता है, देश की एकता एवं अखंडता पर सवालिया निशान लगाता है तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.”
ADVERTISEMENTREMOVE AD

गृह मंत्री से मुलाकात के बाद माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने आरोप लगाया कि जेएनयू के नए कुलपति मोदी सरकार के निर्देशों पर काम कर रहे हैं और उन्होंने ‘‘दमनात्मक कार्रवाई’’ के लिए पुलिस को परिसर के भीतर जाने की इजाजत दे दी.

येचुरी के साथ भाकपा के राष्ट्रीय सचिव डी राजा और जदयू महासचिव के सी त्यागी भी मौजूद थे.

यह सभी यूनिवर्सिटी में हो रहा है कि कुलपतियों को हटाया जा रहा है और सरकार ऐसे लोगों को नियुक्त कर रही है जो उनके निर्देशों पर काम कर रहे हैं.
सीताराम येचुरी, माकपा महासचिव

इस बीच, दिल्ली पुलिस के आयुक्त बी एस बस्सी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘कोई निर्दोष परेशान नहीं होगा. दिल्ली पुलिस कानून के शासन के प्रति प्रतिबद्ध है और किसी के प्रति दुर्भावना से काम नहीं करती.’’

बस्सी ने यह भी कहा दिल्ली पुलिस बगैर दबाव में आए काम करेगी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×