देशभर में आज होली का त्योहार मनाया जा रहा है. 28 मार्च को होलिका दहन के बाद आज रंग और गुलाल खेला जाएगा. वृंदावन, बरसाना और मथुरा की होली पूरे देश में मशहूर है. कई शहरों में एक हफ्ता पहले से ही होली का रंग चढ़ चुका है. देखिए कैसे शहरों में मनाई गई होली.
इस साल भी होली के त्योहार पर कोरोना का साया मंडरा रहा है. इसे देखते हुए कई राज्यों में पाबंदी भी लगाई गई है और लोगों से सुरक्षित होली खेलने के लिए कहा है.
देशभर से आई होली की तस्वीरों में होली के खुमार के साथ-साथ कोरोना वायरस का प्रभाव भी दिख रहा है. जहां कई जगह लोगों ने मास्क पहन कर होली मनाई, तो वहीं कई जगह लोगों के चेहरों से मास्क गायब था.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)