ADVERTISEMENTREMOVE AD

गृह मंत्रालय की वेबसाइट ब्‍लॉक, हैकिंग की कोशिश की आशंका

गृह मंत्रालय की साइट न खुलने के पीछे कोई तकनीकी खराबी है या हैकरों की करतूत?

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश के गृह मंत्रालय की वेबसाइट रविवार सुबह से नहीं खुल रही है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इस वेबसाइट को हैक करने की कोशिश की गई.

हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि गृह मंत्रालय की साइट न खुलने के पीछे कोई तकनीकी खराबी है या हैकरों की करतूत. मंत्रालय ने अभी बस इतना साफ किया है कि वेबसाइट को फिलहाल ब्‍लॉक कर दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिछले महीने ही पाकिस्तान से जुड़े संदिग्ध लोगों ने एनएसजी की वेबसाइट को हैक कर लिया था और इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत विरोधी बातें लिख दी थीं.

हाल ही में कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी का ट्व‍िटर हैंडल हैक कर उससे अनर्गल बातें ट्वीट कर दी गई थीं. तब यह मामला खूब गरमाया था.

इस साल जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले चार साल में केंद्र और राज्य सरकारों के विभागों की 700 से अधिक वेबसाइट हैक की जा चुकी हैं. साथ ही साइबर क्राइम से जुड़े मामलों में 8,348 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×