ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंचकूला हिंसा केस में हनीप्रीत कौर है मोस्ट वॉन्टेड

43 संदिग्धों की तस्वीरें भी जारी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हरियाणा पुलिस ने डेरा सच्चा सौदा और पंचकूला हिंसा के सिलसिले में वॉन्टेड लोगों की एक लिस्ट जारी की है. इस फेहरिस्त में सबसे पहला नाम है- राम रहीम की मुंहबोली बेटी और करीबी सहयोगी हनीप्रीत कौर का. इसके अलावा डेरा के प्रवक्ता आदित्य इंसां का नाम भी लिस्ट में शामिल है. दोनों ही लोग फिलहाल फरार हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बड़े पैमाने पर हिंसा उकसाने और उसमें शामिल होने के जिम्मेदार 43 संदिग्ध लोगों की तस्वीरें भी हरियाणा पुलिस की वेबसाइट पर जारी की गई हैं. इनमें से ज्यादातर तस्वीरें समाचार चैनलों के वीडियो फुटेज और पंचकूला में तमाम जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों से हासिल की गई हैं. पुलिस अभी तक इन आरोपियों के नामों की पहचान नहीं कर पाई है.

राम रहीम को साध्वी दुष्कर्म मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद 25 अगस्त को पंचकुला में हिंसा शुरू हो गई थी. हिंसा की वजह से पंचकुला में 32 लोगों की मौत हो गई थी और लगभग 250 लोग घायल हो गए थे.

सीबीआई की विशेष अदालत के फैसले से दो-तीन दिनों पहले ही करीब एक लाख डेरा अनुयायी गैर कानूनी ढंग से पंचकूला पहुंचने में कामयाब हो गए थे. हनीप्रीत कौर का असली नाम प्रियंका तनेजा है. वो 25 अगस्त की शाम से ही फरार है.

हनीप्रीत सिरसा से लेकर पंचकूला में सीबीआई की विशेष अदालत तक राम रहीम के साथ रही थी, जहां राम रहीम को दुष्कर्म के दो मामलों में दोषी करार दिया गया था.

हरियाणा पुलिस ने हनीप्रीत कौर पर देशद्रोह और राम रहीम को सजा के बाद कथित तौर पर भागने में मदद करने की साजिश में शामिल होने का मामला दर्ज किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस ने हनीप्रीत के खिलाफ एक लुकआउट नोटिस जारी किया है और उसे पकड़ने के लिए अलग-अलग राज्यों में छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने एम्स के पूर्व नेत्र रोग विशेषज्ञ और कई सालों तक डेरा के प्रवक्ता रहे आदित्य इंसा के खिलाफ भी लुकआउट नोटिस जारी किया है. उन्हें हिंसा भड़कने से कुछ मिनट पहले पंचकूला में देखा गया था.

(इनपुट IANS से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×