मध्यप्रदेश के भोपाल में पुलिस ने अपने पिता से जेल में मिलने गए दो बच्चों के साथ बेहद शर्मनाक हरकत की है. पुलिस ने इन दोनों बच्चों के मुंह पर ही मुहर लगा दी. दरअसल इन दोनों बच्चे के पिता जेल में हैं और दोनों बच्चों अपने पिता से मिलने के लिए भेपाल सेंट्रल जेल गए थे.
ये दोनों बच्चे रक्षाबंधन के मौके पर अपने पिता से मिलने गए थे. पुलिस ने बच्चों को मिलने की इजाजत तो दे दी, लेकिन हाथ पर मुहर लगाने की वजाय इन बच्चों के चेहरे पर ही मुहर लगा दी.
जांच के आदेश
फिलहाल मामला मीडिया में आने के बाद पुलिस की इस हरकत पर काफी आलोचना हो रही है. एडीजी, जेल गाजीराम मीणा ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिये हैं. जेल मंत्री कुसुम मेंहदेले ने भी जांच कराने की बात कही है.
वहीं भोपाल सेंट्रल जेल के अधीक्षक इस मामले में अपने स्टाफ की गलती मानने को तैयार नही है. उनका तर्क है कि रक्षाबंधन की वजह से सैकड़ों लोग जेल में कैदियों से मिलने पहुंचे थे, जिसकी वजह से स्टाफ को यह तरीका अपनाना पड़ा.
(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)