ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM मोदी ने बताया, बेयर ग्रिल्स ने कैसे समझी थी उनकी हिंदी 

पीएम मोदी Man Vs Wild शो के 12 अगस्त को प्रसारित हुए एपिसोड में दिखे थे

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ प्रोग्राम में बताया है कि डिस्कवरी के शो Man Vs Wild में बेयर ग्रिल्स ने उनकी हिंदी कैसे समझी थी. पीएम मोदी के मुताबिक, काफी लोग इस बारे में जानना चाहते थे. उन्होंने कहा, ''लोगों ने पूछा था कि क्या यह एडिटेड था या फिर इसे कई बार शूट किया गया था?'' पीएम मोदी ने लोगों के सवालों के जवाब में कहा,

ADVERTISEMENTREMOVE AD
‘’तकनीक ने मेरे और उनके (ग्रिल्स) बीच एक पुल का काम किया. उनके कान में एक कोर्डलैस डिवाइस लगा हुआ था, जो साथ-साथ हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद कर रहा था.’’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 

बता दें कि पीएम मोदी Man Vs Wild शो के 12 अगस्त को प्रसारित हुए एपिसोड में दिखे थे. यह खास एपिसोड उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में शूट किया गया था. शो में एडवेंचर के साथ ही पीएम ने अपने बचपन, गरीबी, सपने और साहस से जुड़ी बातें गिल्स को बताई थीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Man Vs Wild में पीएम मोदी ने ग्रिल्स को बताई थीं ये बातें

  • मैं बहुत ही सामान्य परिवार में पैदा हुआ
  • मां-बाप और हम मिलकर छोटे से घर में रहते थे
  • हमारा परिवार गरीब था, मैं सरकारी स्कूल में पढ़ता था
  • स्कूल जाने के लिए यूनिफॉर्म को आयरन करना होता था, लेकिन घर में आयरन नहीं था इसलिए मैं तांबे के बर्तन में कोयला डालकर यूनिफॉर्म प्रेस करता था
  • मेरी जिंदगी बनाने में रेलवे का बड़ा रोल रहा है. स्कूल जाने के अलावा मैं रेलवे प्लेटफॉर्म पर चाय बेचता था
  • 7-18 साल की उम्र में मैंने घर छोड़ा. कोई निर्णय लेना था, दुनिया को समझना चाहता था, इसी वजह से हिमालय गया था
ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM मोदी ने दुनिया के लिए दिया था ये संदेश

Man Vs Wild शो में पीएम मोदी ने कहा था, ''प्रकृति से कुछ लेते हैं तो सोचें कि 50 साल बाद जो बच्चा पैदा होगा वो आपसे पूछ रहा है कि आप मेरे हक का क्यों खा रहे हो, क्यों पी रहे हो? ये हर किसी को सोचना चाहिए. प्रकृति के प्रति प्रेम रखना चाहिए.''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×