ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID-19 वैक्सीन के लिए और कितना इंतजार? 

वैक्सीन डिजाइन करने और इंसानों पर इस्तेमाल के लिए सुरक्षित करने में 10-15 साल लग जाते हैं

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

COVID-19 की वैक्सीन बनाने के लिए वैश्विक स्तर पर काम चल रहा है. दुनियाभर की 35 कंपनियां और संस्थान वैक्सीन बनाने की होड़ में हैं. इनमें से चार जल्द ही ह्यूमन ट्रायल शुरू करेंगे. एक्सपर्ट्स का मानना है कि वैक्सीन तैयार होने में 12 से 18 महीने लग सकते हैं. ये समय ज्यादा लग सकता है, लेकिन वैक्सीन की दुनिया में ये समय काफी ठीक है.

ऐसा क्यों है, इसके लिए कुछ बुनियादी बातें समझनी पड़ेंगी.

वैक्सीन शरीर की नेचुरल इम्युनिटी बढ़ाते हुए पैथोजन से लड़ने में मदद करती है. इसके लिए वैक्सीन के जरिए शरीर में पैथोजन की जानकारी डाली जाती है. पैथोजन की वजह से बिना बीमारी के शरीर प्रतिक्रिया देता है. इससे आगे होने वाले इसी पैथोजन के हमले से बॉडी इम्यून हो जाती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वैक्सीन बनाने के कई तरीके होते हैं और वैज्ञानिकों को वैक्सीन बनाने के लिए असल में पैथोजन की जरूरत होती है. वैक्सीन डिजाइन करने और इंसानों पर इस्तेमाल के लिए सुरक्षित करने में 10-15 साल लग जाते हैं. इसलिए COVID -19 वैक्सीन का 18 महीने की टाइमलाइन इस लिहाज से अच्छी है. वैक्सीन बनाने के दो कॉमन तरीके हैं - पैथोजन की क्षमता कम करके (Attenuated) और पैथोजन को निष्क्रिय करके (Inactivated).

पैथोजन की क्षमता कम करके (Attenuated) बनाई गई वैक्सीन में वायरस या बैक्टीरिया का कमजोर स्ट्रेन इस्तेमाल किया जाता है. मीसल्स और टीबी की वैक्सीन ऐसे ही बनाई जाती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पैथोजन को निष्क्रिय करके (Inactivated) बनाई गई वैक्सीन के लिए मरे हुए पैथोजन का जेनेटिक मेक-अप स्टडी किया जाता है. पैथोजन के एक्टिव प्रोटीन की पहचान होती है और फिर उस प्रोटीन को बड़ी संख्या में रेप्लिकेट किया जाता है. इस तरह तैयार होने वाली वैक्सीन की कई अंतराल पर मल्टीप्ल डोज लेनी पड़ती है. पोलियो और रेबीज की वैक्सीन इसका उदाहरण है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दुनियाभर में कई नए और आधुनिक तकनीकों से वैक्सीन बनाने के तरीकों को ढूंढा जा रहा है. इन तकनीकों में न्युक्लियोटाइड आधारित वैक्सीन कम समय में बन जाती है. इस वैक्सीन में पैथोजन का DNA/RNA रेप्लिकेट किया जाता है और शरीर इससे वही पैथोजन तैयार करता है. जीका वायरस वैक्सीन ऐसे ही बनी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID-19 वैक्सीन पर तेजी से काम चल रहा है. इसके लिए चीन के वैज्ञानिक भी कुछ हद तक जिम्मेदार हैं. उन्होंने COVID-19 बीमारी करने वाले वायरस SARS-CoV2 का जेनेटिक सीक्वेंस जनवरी में शेयर किया है. वैक्सीन की होड़ में सबसे आगे अमेरिकी बायोटेक फर्म Moderna है, जिसने National Institute of Allergies and Infections (USA) के साथ मिलकर वैक्सीन डिजाइन से ह्यूमन टेस्टिंग तक जाने में सिर्फ 42 दिन लिए. ये रिकॉर्ड-ब्रेकिंग स्पीड है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वैक्सीन बनाने की जल्दी के बीच एक बात काफी जरूरी है- क्लीनिकल ट्रायल. वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल बहुत सावधानी से किए जाने होते हैं. इसका कारण ये है कि मार्केट में जाने से पहले वैक्सीन का प्रभाव और सेफ्टी सुनिश्चित किया जा सके.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वैक्सीन डिजाइन से इस्तेमाल के लिए तैयार होने तक ह्यूमन ट्रायल की तीन स्टेज होती हैं. हर स्टेज में वैक्सीन का प्रभाव और सेफ्टी मापी जाती है. पहली स्टेज में वैक्सीन को स्वस्थ लोगों के छोटे समूह पर टेस्ट किया जाता है. वैज्ञानिक इस दौरान अलग-अलग डोज के लिए सेफ्टी और इम्युनिटी रेस्पॉन्स देखते हैं. सामान्य तौर पर ये स्टेज 1-2 साल लेती है. COVID-19 मामले में ये लगभग 3 महीने लेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ह्यूमन ट्रायल के सेकंड स्टेज में वैक्सीन को बड़े समूह पर इस्तेमाल किया जाता है. इसे करने का तरीका होता है- बेतरतीब, डबल-ब्लाइंड, प्लेसबो कंट्रोल्ड. इस दौरान वैज्ञानिक सही डोज और प्रस्तावित वैक्सीन शेड्यूल देखते हैं. ये स्टेज 2-3 साल लेती है. लेकिन COVID-19 केस में करीब 8 महीने लगेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वैक्सीन ट्रायल की तीसरी स्टेज लगभग दूसरी स्टेज के जैसे ही है. फर्क होता है समूह के साइज का. इस स्टेज में और भी बड़ा समूह लिया जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक बार वैक्सीन ट्रायल की तीन स्टेज पार कर लेती है तो उसे रेगुलेटरी समीक्षा से गुजरना होता है. इसमें एक सरकारी बॉडी वैक्सीन को मंजूरी देती है.

अगर COVID-19 वैक्सीन अगले 12-18 महीने में तैयार हो जाती है, तो कोरोना वायरस का दोबारा संक्रमण रोका जा सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×