ADVERTISEMENTREMOVE AD

IRCTC Cancelled Trains: ट्रेन का स्टेटस ऐसे करें चेक

आईआरसीटीसी पर त्योहार का लोड होने के चलते कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ रहा है. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

करवाचौथ, दि‍वाली और छठ का त्योहार नजदीक है. ऐसे में नौकरी पेशा करने वाले लोग घर जाने के लिए उतावले रहते हैं. अगर आप भी घर से बाहर रहते हैं, तो शायद घर जाने के लिए आपने भी ट्रेन का टिकट बुक कराया होगा. अगर ऐसा है, तो आपके लिए ये जानना जरूरी है कि त्योहार का लोड होने के चलते कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ रहा है. ट्रेन के कैंसिल होने के चलते लोगों को अब मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अगर आपने भी किसी ट्रेन का टिकट बुक किया है, तो बेहद आसानी से ट्रेन का स्टेटस चेक कर सकते हैं. हम आपको बता रहे हैं कि आखिर कैसे चेक करें ट्रेन का स्टेटस या कैसे जानें कि ट्रेन हो गई कैंसिल. इससे आपके समय के साथ-साथ पैसों की भी बचत होगी.

रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए करें चेक

  1. अगर आप अपनी कैंसिल ट्रेनों के बारे में जानकारी चाहते हैं तो आपको सबसे पहले भारतीय रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट railwayenquiry.net.पर जाना होगा.
  2. इसके बाद ट्रेन डिटेल्स पर जाएं
  3. फिर आपको कैंसिल ट्रेन पर क्‍ल‍िक करना होगा.
  4. इसके बाद आप कैंसिल ट्रेन की लिस्ट में जिस तारीख की ट्रेन की जानकारी चाहते हैं, उसे डालें.
  5. सर्च बटन को क्लिक करें, नतीजे आपके सामने होंगे.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऐसे भी कर सकते हैं चेक

आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर अलर्ट और अपडेट्स का विकल्प आता है, जहां पर आपको कैंसिल ट्रेन के बारे में भी जानकारी मिलती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोशल मीडिया के जरिए पाएं जानकारी

ट्रेन के बारे में भारतीय रेलवे अपने फेसबुक या ट्विटर अकाउंट पर भी जानकारी देता रहता है. सोशल मीडिया के जरिए भी आप शेड्यूल ट्रेन या फिर कैंसिल ट्रेन की जानकारी ले सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपको सोशल मीडिया पर भारतीय रेलवे के फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल को फॉलो करना होगा, ताकि ट्रेन से जुड़े नोटिफिकेशन आप तक पहुंच सकें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×