ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना वायरस महामारी के बीच ग्रॉसरी को कैसे सैनिटाइज करें? FAQ 

क्या ग्रॉसरी शॉपिंग के समय ग्लव्स का इस्तेमाल करना चाहिए?

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अगर आप इस बात से परेशान हैं कि जो खाना आप खाते हैं या जो किराने का सामान आप घर लाते हैं, वो COVID-19 से सुरक्षित है या नहीं. तो आप की मदद के लिए बता दें कि ये वायरस खाने के अंदर नहीं पाया जाता है.

हालांकि आप जो पैकेज्ड ग्रॉसरी घर लाते हैं, उसे साफ करना जरूरी है क्योंकि वायरस मेटल और प्लास्टिक जैसी सतह पर मौजूद होता है. हम आपको ग्रॉसरीज साफ करने से संबंधित सभी जरूरी सवालों के जवाब यहां दे रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या सब्जी और फल सैनिटाइजर या साबुन के पानी से धोने चाहिए?

इस बात का कोई सबूत नहीं है कि सैनिटाइजर सब्जी और फल में मौजूद वायरस को मार सकता है. सब्जियों और फलों को साबुन या डिसइंफेक्टेंट मिले पानी में डुबोने की जरूरत नहीं है. अगर ये आपके प्रोडक्ट में चले गए, तो आप बीमार हो सकते हैं.

इसकी जगह आप सब्जियों को बनाने से पहले अच्छी तरह बेकिंग सोडा के पानी से धो लीजिए.

दाल, चावल जैसी पैकेज्ड ग्रॉसरी को कैसे सैनिटाइज किया जाए?

ग्रॉसरी के पैकेट या बॉक्स को साफ करने के लिए डिसइंफेक्टेंट वाइप या डिसइंफेक्टेंट छिड़ककर एक कपड़े का इस्तेमाल करें. इन वाइप या कपड़ों को इस्तेमाल करके फेंक दें.

जल्दी खराब न होने वाली ग्रॉसरी को घर में ले जाने से पहले कुछ घंटे धूप में रख दें.

दूध के पैकेट को कैसे साफ करें?

दूध के पैकेट डिसइंफेक्टेंट वाइप या डिसइंफेक्टेंट छिड़ककर एक कपड़े से साफ करें. हालांकि दूध को स्टोर करते समय उसके पैकेट को साफ जगह रखें.

ग्रॉसरी शॉपिंग के समय किन बातों का ध्यान रखें?

  • पब्लिक प्लेस पर मास्क पहनना अनिवार्य है.
  • भीड़भाड़ वाली दुकान में जाने से बचें.
  • दुकान में दूसरों से कम से कम 2 मीटर की दूरी बनाकर रखें.
  • घर से बाहर निकलकर फोन छूने से बचें.
  • दुकान में घुसने से पहले और बाहर निकलने के बाद हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें.
  • घर आने के बाद 20 सेकंड तक हाथ धोएं.
  • अपने डिलीवरी पार्सल, ग्रोसरी का सामान और खराब न होने वाली चीजें कुछ घंटे धूप में छोड़ दें और फिर घर में लाएं.

क्या ग्रॉसरी शॉपिंग के समय ग्लव्स का इस्तेमाल करना चाहिए?

सरकार ने ग्लव्स के इस्तेमाल के लिए कोई गाइडलाइन जारी नहीं की है. हालांकि अगर आप इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें अंदर से बाहर की तरफ हटाएँ.

अगर आप रि-यूजेबल ग्लव्स का इस्तेमाल करते हैं तो हर बार उन्हें धोएं और सुखाएं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×