ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका में पीएम, ‘हाउडी मोदी’ समेत ये है 7 दिन का शेड्यूल

मोदी के अमेरिका दौरे पर टेक्सास में ह्यूस्टन और न्यूयॉर्क उनकी यात्रा के प्रमुख केंद्र होंगे

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के लिए रवाना होने वाले हैं. यहां मोदी एक बार फिर अपना जलवा बिखेरेंगे. 22 सितंबर को मोदी अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इस दौरान मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप भारतीय-अमेरिकी समुदाय के 50,000 से ज्यादा लोगों को संबोधित करेंगे.

सिर्फ यही नहीं, मोदी अमेरिका के सात दिनों (21 से 27 सितंबर) के दौरे पर हैं. इस दौरान टेक्सास में ह्यूस्टन और न्यूयॉर्क उनकी यात्रा के प्रमुख केंद्र होंगे. हर दिन का पीएम मोदी का पूरा शेड्यूल यहां जानिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • 21 सितंबर की शाम तक पीएम मोदी अमेरिका के ह्यूस्टन शहर पहुंच जाएंगे. ह्यूस्टन पहुंचकर मोदी एनर्जी सेक्टर के चीफ एग्जीक्यूटिव के साथ मीटिंग करेंगे.
  • 22 सितंबर को 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इस कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अलावा डेमोक्रेटिक सीनेटर स्टेनी होयर भी हिस्सा लेंगे. इसके बाद अमेरिकी कांग्रेस के सदस्यों के साथ मीटिंग करेंगे
  • 23 सितंबर को पीएम मोदी जलवायु शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे. यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज समिट में आयुष्मान भारत योजना पर संबोधित करेंगे. इसके बाद आतंकवाद पर चर्चा को लेकर लीडर्स डायलॉग में हिस्सा लेंगे. इस मीटिंग में जॉर्डन किंग, न्यूजीलैंड पीएम, फ्रेंच प्रेडिंसेंड, यूएन जनरल सेक्रेटरी समेत कई दिग्गज शामिल होंगे.
  • 24 सितंबर को मोदी को बिल एंड मिलिंड गेट्स फाउंडेशन की तरफ से 'ग्लोबल गोलकीपर अवॉर्ड' से सम्मानित किया जाएगा. दोपहर में मोदी संयुक्त राष्ट्र महासचिव गुटेरेस के साथ लंच करेंगे. इसके बाद संयुक्त राष्ट्र में महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ मनाने का प्रोग्राम है. गांधी सोलर पार्क लॉन्च किया जाएगा. इसके बाद पीएम मोदी प्रशांत द्वीप के 12 नेताओं ने साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे.
  • 25 सितंबर को ब्लूमबर्ग ग्लोबल बिजनेस फोरम में मोदी ओपनिंग प्लेनरी स्पीच देंगे. इस दौरान मोदी इंवेस्टमेंट राउंडटेबल की मेजबानी भी करेंगे, जिसमें 40 प्रमुख कंपनियां शामिल होंगी. इसके बाद मोदी कैरिकॉम नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे, जिसमें कैरेबियन समुदाय के 14 सदस्य मौजूद होंगे.
  • 27 सितंबर को मोदी यूएनजीए के 74वें वार्षिक सत्र को संबोधित करेंगे. इससे पहले मोदी ने 2014 में महासभा को संबोधित किया था. इसी दिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी यूएनजीए को संबोधित करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी स्वदेश के लिए रवाना हो जाएंगे.

बता दें, इन सबके अलावा 20 अन्य नेता-स्तरीय द्विपक्षीय बैठकें की जाएंगी, जिनकी जानकारी शेयर नहीं की गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×