ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंजीनियरिंग के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा नहीं: मंत्रालय का फैसला

मानव संसाधन विकास मंत्रालय का मानना है कि राज्यों से पहले विचार विमर्श करना होगा.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने देशभर में इंजीनियरिंग कोर्स के लिए एकल प्रवेश परीक्षा की योजना को राज्यों में आमसहमति बनने तक ठंडे बस्ते में डाल दिया है. देश में टेक्निकल परीक्षा के नियामक ‘आल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन' ने गत मार्च मेंं घोषणा की थी कि इंजीनियरिंग कालेजों के लिए अगले शैक्षिक वर्ष 2018 में एक राष्ट्रीय स्तर की संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी.

एक अधिकारी ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर कहा, ‘‘एक संयुक्त परीक्षा शुरू करने को लेकर आम सहमति होनी जरुरी है. इसलिए फिलहाल योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है.’’ अधिकारी ने कहा कि ‘‘राज्यों के साथ संयुक्त काउंसलिंग प्रावधानों पर भी चर्चा करनी जरूरी है.’’

हालांकि इस पहल का पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु सरकारों ने विरोध किया था. मानव संसाधन विकास मंत्रालय का मानना है कि राज्यों से पहले विचार विमर्श करना होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×