ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऋतिक-टाइगर की फिल्म ‘वॉर’ की स्पेशल स्क्रीनिंग, पहुंचे बड़े सितारे

ऋतिक और टाइगर की जोड़ी पहली बार पर्दे पर नजर आएगी.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'वॉर' रिलीज हो गई है. रिलीज से पहले बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के लिए यशराज स्टूडियोज में फिल्म की खास स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें कई सितारे शामिल हुए. ऋतिक, टाइगर और फिल्म की हिरोइन वाणी कपूर के अलावा रानी मुखर्जी, वरुण धवन, अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा स्क्रीनिंग में दिखाई दिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • 01/14
    ‘वॉर’ की स्क्रीनिंग पर रानी मुखर्जी भी नजर आईं(फौटो: योगेन शाह)
  • 02/14
    भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार औैर बीजेपी सांसद रवि किशन(फौटो: योगेन शाह)
  • 03/14
    वरुण धवन अकेले फिल्म देखने पहुंचे(फौटो: योगेन शाह)
  • 04/14
    जैकी श्रॉफ भी बेटे की फिल्म देखने पहुंचे(फौटो: योगेन शाह)
  • 05/14
    आनन्या पांडे भी स्क्रीनिंग में नजर आईं(फौटो: योगेन शाह)
  • 06/14
    सोनाली बेंद्रे भी यशराज स्टूडियो फिल्म देखने पहुंची(फौटो: योगेन शाह)
  • 07/14
    अर्जुन कपूर को भी यशराज स्टूडियो में स्पॉट किया गया(फौटो: योगेन शाह)
  • 08/14
    अर्जुन के साथ-साथ मलाइका भी फिल्म की स्क्रीनिंग पर नजर आईं(फौटो: योगेन शाह)
  • 09/14
    वरुण धवन अकेले फिल्म देखने पहुंचे(फौटो: योगेन शाह)
  • 10/14
    टाइगर श्रॉफ की गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी भी नजर आईं(फौटो: योगेन शाह)
  • 11/14
    ऋतिक की एक्स-वाइफ सुजैन बच्चों के साथ स्क्रीनिंग में पहुंचीं(फौटो: योगेन शाह)
  • 12/14
    सोनाली बेंद्रे भी यशराज स्टूडियो फिल्म देखने पहुंची
  • 13/14
    ऋतिक रौशन पहली बार टाइगर के साथ नजर आएंगे(फौटो: योगेन शाह)
  • 14/14
    ऋतिक रौशन पहली बार टाइगर के साथ नजर आएंगे(फौटो: योगेन शाह)

बॉलीवुड में एक्शन और डांस में माहिर ऋतिक और टाइगर की जोड़ी पहली साथ काम कर रही है. 'वॉर' को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है, जो इससे पहले 'अंजाना अंजानी', 'बैंग बैंग' और 'बचना ऐ हसीनो' को डायरेक्ट कर चुके हैं. फिल्म को यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है. ऋतिक, टाइगर के साथ वानी कपूर भी लीड रोल में हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×