शराब उद्योगपति विजय माल्या ने देश छोड़ने के बाद पहली बार ट्वीट करते हुए खुद के मीडिया ट्रायल पर आपत्ति जताई. माल्या ने कहा कि वे एक सांसद के तौर पर देश के कानून का सम्मान और पालन करते हैं.
मैं नहीं हूं भगोड़ा
विजय माल्या ने कहा कि वे एक अंतरराष्ट्रीय बिजनेसमैन हैं, इसलिए काम के सिलसिले में उन्हें अक्सर देश से बाहर जाना पड़ता है.
मीडिया पर साधा निशाना
विजय माल्या ने ट्वीट करते हुए कहा, “न्यूज रिपोर्ट्स में मेरी संपत्ति उजागर करने की बात की जा रही है. लेकिन, संसदीय दस्तावेजों में तो मैंने ये संपत्ति बताई हुई है.”
विजय माल्या ने टाइम्स नाउ के एडिटर पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें सनसनीखेज झूठ बोलने के लिए जेल के कपड़ों में रहना चाहिए और जेल का भोजन खाने की जरूरत है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)