ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुलायम ने गायब कराई थी बोफोर्स की फाइलें, लेकिन क्यों?

बोफोर्स को लेकर सपा सुप्रीमो का बड़ा खुलासा. कहा, मैंने गायब कराई थी फाइलें

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने ‘बोफोर्स तोप घोटाले’ को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा है कि उन्होंने रक्षा मंत्री रहते हुए जानबूझकर बोफोर्स मामले की फाइलें गायब कराई थीं. इसके साथ ही इस मामले को आगे बढ़ाने में देरी की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘ठीक से काम कर रही थीं बोफोर्स तोपें’

आजतक की खबर के मुताबिक, लखनऊ में राम मनोहर लोहिया लॉ यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में उन्होंने यह खुलासा किसा है कि उन्होंने सीमावर्ती इलाकों में दौरे के समय पाया कि बोफोर्स तोपें ठीक से काम कर रही हैं.

जब मैं खुद सीमावर्ती इलाके में गया और मैंने देखा कि बोफोर्स ठीक से काम कर रही हैं. मेरे मन में पहला विचार आया कि राजीव जी ने बढ़ि‍या काम किया है. यही कारण है कि मैंने फाइल गायब कर दी. 
मुलायम सिंह यादव, सपा सुप्रीमो

मुलायम ने आगे कहा, ‘तब मैंने फैसला किया कि बोफोर्स घोटाले के मामले में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए और पहले यह पता लगाना चाहिए कोई मुकदमेबाजी में तो नहीं उलझ रहा है.’

यादव ने कहा कि लोग यह कहते हैं कि बोफोर्स राजीव गांधी की गलती थी, लेकिन रक्षा मंत्री के तौर पर उन्होंने देखा कि यह ठीक से काम कर रही थीं और राजीव ने अच्छा काम किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×