ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका बोला, भारत-पाक मामले से लगातार जुड़े हैं हम

भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनातनी से जुड़ी हर अपडेट

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तान की वायुसेना ने बीती 27 फरवरी को भारतीय हवाई सीमा में घुसपैठ कर सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी. हालांकि, समय रहते ही भारतीय रडारों ने उन्हें नोटिस कर लिया और भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने उन्हें सीमा के बाहर तक खदेड़ दिया. भारतीय वायुसेना के एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर ने तीनों सेनाओं की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारतीय सीमा में घुसपैठ के दौरान पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों ने भारतीय सैन्य ठिकानों पर बम भी गिराया, लेकिन वह किसी भी तरह का नुकसान पहुंचाने में नाकाम रहे.

वायुसेना ने पाकिस्तानी वायुसेना की भारतीय सीमा में घुसपैठ और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाए जाने की कोशिश के सबूत भी पेश किए हैं.

तीनों सेनाओं की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस

7:22 AM , 01 Mar

भारत-पाक मामले से लगातार जुड़े हैं हम: अमेरिका

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा, ''हम भारत और पाकिस्तान के मामले से लगातार जुड़े थे और अभी भी जुड़े हैं. कल मैंने दोनों देशों के नेताओं के साथ फोन पर बात की थी, यह पक्का किया कि अच्छी खबर मिले. मैंने उनसे कहा कि ऐसी कोई गतिविधि ना की जाए जिससे तनाव बढ़े.''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
1:14 AM , 01 Mar

आतंकवाद के मुद्दे पर रूस, भारत के साथ: पुतिन

रूसी संघ के प्रमुख व्लादिमीर वी पुतिन ने फोन पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से बात की. उन्होंने पुलवामा आतंकवादी हमले पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में रूस के लोग भारत के लोगों के साथ खड़े हैं.

12:48 AM , 01 Mar
9:37 PM , 28 Feb

पाकिस्तान ने आतंकियों को पनाह दी, तो फिर होगा एक्शनः सेना

इंडियन आर्मी के मेजर जनरल सुरेंद्र सिंह महल ने कहा, ‘जब तक पाकिस्तान आतंकियों को पनाह देता रहेगा, हम आतंकी कैंपों को निशाना बनाते रहेंगे.’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 27 Feb 2019, 11:46 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×