ADVERTISEMENTREMOVE AD

IAF के लापता सुखोई-30 का चीन बॉर्डर के पास मिला मलबा

सुखोई-30 मंगलवार को इंडिया-चीन बॉर्डर से लापता हो गया था

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

असम के तेजपुर से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद इंडो-चीन बॉर्डर के पास से लापता हुए इंडियन एयरफोर्स के फाइटर जेट सुखोई-30 का मलबा मिला है. इस जेट में दो पायलट सवार थे.

इस एयरक्राफ्ट ने मंगलवार सुबह नियमित ट्रेनिंग के लिए उड़ान भरी थी लेकिन तेजपुर से 60 किलोमीटर दूर उत्तर दिशा में इसका रडार से संपर्क टूट गया. तीन दिन की तलाश के बाद अब इसका मलबा उसी जगह के पास ही मिला है, जहां से विमान का संपर्क टूटा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस एयरक्राफ्ट ने मंगलवार को सुबह 10.30 बजे उड़ान भरी थी, लेकिन मंगलवार सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर कंट्रोल रूम से संपर्क टूट गया था. उस वक्त एयरक्राफ्ट की लोकेशन असम के नॉर्थ तेजपुर की थी. इसका मलबा तेजपुर से करीब 60 किमी दूर जंगल में मिला है.

आपको बता दें कि सुखोई ठंडी, बारिश समेत हर मौसमों में उड़ान भरने में सक्षम है. सुखोई-30 का निर्माण रूस की कंपनी सुखोई एविएशन कॉरपोरेशन ने किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×