कर्नाटक कैडर के IAS अधिकारी अनुराग तिवारी की मौत के मामले में नया खुलासा हुआ है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि अनुराग तिवारी की हत्या हुई थी. इसमें मौत की वजह हार्ट अटैक या ड्रग नहीं है. अनुराग के परिवारवालों ने उसकी हत्या का आरोप लगाया था.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में एंटी मार्टम इंजरी मिली है. इससे ये बात साफ हो गई है कि उनकी मौत स्वाभाविक नहीं थी. रिपोर्ट के बाद सीबीआई ने भी हत्या की थ्योरी पर जांच आगे बढ़ा दी है.
क्या है मामला?
17 मई को IAS अनुराग तिवारी का शव राजधानी लखनऊ के हजरतगंज में मीराबाई वीआईपी गेस्ट हाउस के पास संदिग्ध हालत में मिला था. तिवारी कर्नाटक में फूड कमिश्नर के पद पर तैनात थे और दो दिन से अपने बैचमेट के साथ गेस्टहाउस में रुके हुए थे. वो मूल रूप से यूपी के बहराइच के रहने वाले थे.
पुलिस को दी गई शिकायत में अनुराग के परिजनों ने आरोप लगाया था कि अनुराग पर कर्नाटक में किसी गलत काम को लेकर दबाव बनाया गया. अनुराग के भाई मयंक का कहना था कि अनुराग ने उन्हें कर्नाटक में किसी बड़े घोटाले को उजागर करने की बात बताई थी. साथ ही यह भी कहा था कि जो जांच वो कर रहे हैं उसमें कई बड़े नाम शामिल हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)