ADVERTISEMENTREMOVE AD

हॉलीवुड फिल्म की तर्ज पर हुआ था अबु दुजाना का एनकाउंटर

सेना के अफसरों ने बताया- हॉलीवुड फिल्म से मिली थी दुजाना को अंधेरे में मारने की तरकीब

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू-कश्मीर में सेना की मोस्ट वॉन्‍टेड लिस्ट में शामिल आतंकी अबु दुजाना को एक एनकाउंटर में मंगलवार को मार गिराया गया. ये आतंकी लश्कर का टॉप कमांडर था, जिस पर 15 लाख रुपये का इनाम भी था. इस ऑपरेशन में शामिल सुरक्षा अधिकारियों की मानें तो उन्होंने दुजाना को ढेर करने के लिए ओसामा बिन लादेन को मार गिराने के अमेरिकी कमांडो ऑपरेशन से सीख ली थी.

दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों ने अंधेरे की बात को ध्यान में रखते हुए इस खूंखार आतंकी को ढेर करने के लिए ऑपरेशन लॉन्च किया. यह आतंकी पहले 12 से अधिक बार सुरक्षा बलों की जद से बच निकला था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हॉलीवुड फिल्म से मिली थी अंधेरे में दुजाना को ढेर करने की तरकीब

सेना के अफसरों के मुताबिक, पुलवामा के एक मकान में दुजाना के मौजूद होने की सूचना आधी रात में आई थी. अफसरों के मुताबिक, कुछ लोगों का सुझाव था कि किसी दूसरे तरह के नुकसान से बचने के लिए अंधेरा छंटने के बाद ऑपरेशन शुरू किया जाए. लेकिन कुछ अफसरों ने अंधेरे में ही ऑपरेशन लॉन्च करने का सुझाव दिया.

ऑपरेशन को अंजाम देने वाले सुरक्षा अधिकारियों के दिमाग में हॉलीवुड की मशहूर फिल्म 'जीरो डार्क थर्टी' थी और इससे उन्हें अंधेरे में ऑपरेशन को अंजाम तक पहुंचाने की तरकीब मिली.

सेना के एक वरिष्ठ अफसर ने बताया, “फिल्म और ओसामा को पकड़े जाने की बात हमारे दिमाग में आई और हमने सुबह होने का इंतजार नहीं किया. सीनियर अफसरों के साथ विचार-विमर्श करने के बाद रात में ही ऑपरेशन शुरू करने का फैसला किया गया और जवानों को तैनात कर दिया गया.’’

यह फिल्म अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन को मार गिराने के अमेरिकी आर्मी ऑपरेशन से जुड़ी है. ओसामा को मई, 2011 में पाकिस्तान के ऐबटाबाद में मार गिराया गया था. फिल्म ने सुरक्षा अधिकारियों को यह तरकीब सुझाने में मदद की कि ऑपरेशन रात के अंधेरे में चलाना है.

गुप्त स्थान पर दफनाया गया अबु दुजाना

पुलवामा में दुजाना की मौजूदगी के बारे में 'पुष्ट जानकारी ' को देखते हुए स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप को बुलाया गया और हकरीपुरा रवाना किया गया. सुरक्षा बलों ने इस ऑपरेशन में दुजाना और उसके साथी आरिफ भट्ट को मार गिराया.

दक्षिणी कश्मीर में मारे गए दुजाना को उत्तरी कश्मीर में किसी स्थान पर दफनाया गया. एक अफसर ने स्थान का नाम नहीं बताते हुए कहा कि इस आतंकी को उस स्थान पर दफनाया गया है, जहां विदेशी आतंकी दफन किए गए हैं.

अधिकारी ने कहा, ' 'हमने उसे बीती रात अंधेरे में दफनाने से पहले उसके डीएनए नमूने को सुरक्षित रख लिया. ' ' जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि दुजाना और भट्ट कई राष्ट्रविरोधी और विध्वंसक गतिविधियों में शामिल थे.

(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×