ADVERTISEMENTREMOVE AD

अगर कारें बैटमैन, सुपरमैन, कैप्टन अमेरिका, आयरन मैन और हल्क होतीं

अगर हमारे सुपरहीरोज के पास कस्टमाइज्ड कार होतीं, तो वे कुछ ऐसी होतीं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हम सबको सुपरहीरोज बेहद पसंद हैं. उनके पास कुछ ऐसी कार हैं, जिनकी हम बस कल्पना ही कर सकते हैं. मगर जरा सोचिए, उनके पास असली कारें होतीं तो?

कारवाउ ने कुछ ऐसी ही कार तैयार की हैं और वे वाकई शानदार दिखती हैं.

सुपरमैन - बुगाटी शिरॉन

अगर हमारे सुपरहीरोज के पास कस्टमाइज्ड कार होतीं, तो वे कुछ ऐसी होतीं.
(फोटो: कारवाउ)

सुपरमैन डीसी यूनिवर्स के सबसे ताकतवर हीरो मैं से एक है, तो जाहिर है कि उसके पास दुनिया की सबसे तेज चलने वाली कार - बुगाटी शिरॉन होनी चाहिए. हालांकि वो उतना तेज उड़ सकता है, जितनी हम कल्पना भी नहीं कर सकते, पर लॉइस लेन को लिफ्ट देने के लिए उसे भी तो कार की जरूरत पड़ सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैप्टन अमेरिका - फोर्ड मस्टैंग GT350R

अगर हमारे सुपरहीरोज के पास कस्टमाइज्ड कार होतीं, तो वे कुछ ऐसी होतीं.
(फोटो: कारवाउ)

हां, हमें पता है कि कैप्टन अमेरिका अक्सर मोटरसाइकिल पर नजर आता है, लेकिन अगर कार की बात हो, तो मस्टैंग से ज्यादा अमेरिकन कौन सी कार हो सकती है?

फोर्ड मस्टैंग सबसे शानदार मसल कार है और इसका GT350R वर्जन, बोनट पर एक शील्ड के साथ और भी शानदार दिख रहा है.

आयरन मैन - शेवरले कोर्वेट Zo6

अगर हमारे सुपरहीरोज के पास कस्टमाइज्ड कार होतीं, तो वे कुछ ऐसी होतीं.
(फोटो: कारवाउ)

वैसे तो टोनी स्टार्क के पास कारों का अच्छा खासा जखीरा है, लेकिन इस लाल और सुनहरी कार शेवरले Zo6 को देखकर तो वे इसका पूरा फ्लीट ही खरीद लेंगे.

ये एकदम आयरन मैन की कार नजर आती है और इस कार को वे बिना आर्मर के भी शौक से चला सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बैटमैन - BMW M2

अगर हमारे सुपरहीरोज के पास कस्टमाइज्ड कार होतीं, तो वे कुछ ऐसी होतीं.
(फोटो: कारवाउ)

हालांकि BMW M2 काफी कूल दिखती है, लेकिन हमें भरोसा नहीं है कि मिस्टर वेन को ये कार पसंद आएगी.

वैसे काफी सफाई से छुपाए गए जेट इंजन वाली ये कार, जो पलक झपकते ही बैटमैन को दुश्मनों के सामने ले जाएगी, उन्हें शॉपिंग पर जाते वक्त भी एक अच्छी राइड दे सकती है. आखिर आप एक बैटमोबिल को हर जगह तो पार्क नहीं सकते न.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्पाइडरमैन - फरारी 488 स्पाइडर

अगर हमारे सुपरहीरोज के पास कस्टमाइज्ड कार होतीं, तो वे कुछ ऐसी होतीं.
(फोटो: कारवाउ)

स्पाइडरमैन के लिए फरारी स्पाइडर कार तो जैसे स्वर्ग में बनाई जोड़ी है.

मकड़ी के जाले जैसे रिम और हैडलैंप जोड़कर कार को जैसे इस सुपरहीरो कि लिए ही बना दिया गया है. और हां, स्पाइडर मैन अकेला ऐसा सुपर हीरो है, जिसे कन्वर्टेबल कार मिली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

द हल्क - मर्सिडीज G63 AMG 6x6

अगर हमारे सुपरहीरोज के पास कस्टमाइज्ड कार होतीं, तो वे कुछ ऐसी होतीं.
(फोटो: कारवाउ)

हल्क सबसे विशालकाय सुपरहीरो है, तो उसकी कार भी उसीके जैसी विशालकाय होगी. मर्सिडीज G63 AMG 6x6 बिल्कुल वैसी ही कार है.

हां, आपने सही पढ़ा, 6x6. इसमें 6 टायर हैं, वो भी इतने बड़े कि इसे मुश्किल से मुश्किल जगह ले जा सकें. चूंकि कार भी बड़ी है और हल्क भी, तो हल्क इसे उठाकर दुश्मनों पर भी फेंक सकता है. हमें नहीं लगता कि इस कार पर कोई खरोंच भी लगेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×