ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब गिलास ही करेगा पानी साफ, वो भी सिर्फ धूप से, IIT मंडी की देन

केवल धूप में रखने के बाद ये गिलास पानी से प्रदूषित कणों को खत्म कर देगी

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आईआईटी मंडी के वैज्ञानिकों ने एक ऐसा गिलास बनाया है, जो सूरज की किरणों से पानी को साफ करेगा. ये 'सेल्फ क्लीनिंग' गिलास गंदे पानी से माइक्रोब्स और ऑर्गेनिक गंदगी जैसे डाई, ड्रग्स और डिटर्जेंट को साफ कर सकता है. साफ पानी की बढ़ती कमी और प्रदूषित पानी को फिर से इस्तेमाल करने में ये तकनीक खासा कारगर हो सकती है.

आईआईटी मंडी के असोसिएट प्रोफेसर राहुल वैश कहते हैं कि पानी से ऑर्गेनिक कंपाउंड्स को निकालना बड़ा चैलेंज है. लेकिन इस तकनीक के आ जाने से कुछ हद तक कामयाबी हासिल की जा सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सफाई की मौजूदा तकनीक पानी से ठोस गंदगी और घुल चुके इनऑर्गेनिक कंपाउंड्स तो हटा देती है, लेकिन ऑर्गेनिक कंपाउंड्स को निकालना एक चुनौती थी. इंडस्ट्री गंदे पानी को साफ करने की बजाय उसे सीधा नदी में डाल देती हैं. नदी का पानी पूरी तरह से प्रदूषित होने के बाद ही हमें उसकी सफाई का खयाल आता है.
राहुल वैश, असोसिएट प्रोफेसर, आईआईटी मंडी

क्या है ये तकनीक?

इस गिलास को बनाने वाली टीम में गुरप्रीत सिंह और संदीप सिंह भी शामिल हैं. इस टीम ने ऐसा पारदर्शी कैल्शियम बोरेट गिलास और TiO2 क्रिस्टिलाइज्ड नैनोकंपोसाइट्स विकसित किया है, जो सूरज की रोशनी में माइक्रोब्स को खत्म कर सकता है.

वैश ने बताया कि इसमें अलग से मशीनरी की कोई जरूरत नहीं हैं. सिर्फ धूप में गिलास रखने से ये पानी से ऑर्गेनिक कंपाउंड्स को कुछ घंटों में खत्म कर देगा. पानी साफ करने की तकनीक काफी महंगी होती है, लेकिन दावा है कि ये गिलास जेब पर ज्यादा भारी नहीं पडे़गा.

वैश के मुताबिक, इसका इस्तेमाल हवा को साफ करने के लिए भी किया जा सकता है. 'ये हवा से NOx (नाइट्रोजन के ऑक्साइड्स) को खत्म कर सकता है. अगर हम इसे अपनी खिड़की पर लगाएंगे, तो हम वायु प्रदूषण भी कम कर सकते हैं.'

इन फैब्रिकेट गिलास को बड़े पैनल से लेकर बोतल और टैंक तक में तब्दील किया जा सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×