ADVERTISEMENTREMOVE AD

देशभर के तीन लाख डॉक्टर आज हड़ताल पर, बंद रहेंगे प्राइवेट अस्पताल

नेशनल मेडिकल कमीशन बिल का विरोध 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नेशनल मेडिकल कमीशन बिल के खिलाफ देशभर के करीब तीन लाख डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने इस बिल को 'जन विरोधी और मरीज विरोधी' करार देते हुए मंगलवार को देशभर के निजी अस्पतालों को 12 घंटे बंद रखने का आह्वान किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकसभा में बिल पर होगी चर्चा

'नेशनल मेडिकल कमीशन बिल 2017' शुक्रवार को लोकसभा में पेश किया गया. इसमें मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) की जगह नेशनल मेडिकल कमीशन बनाने का प्रावधान है. मंगलवार को लोकसभा में इस पर चर्चा शुरू हो सकती है.

आईएमए ने एनएमसी विधेयक का पुरजोर विरोध करते हुए कहा कि यह कानून चिकित्सा पेशेवरों को नौकरशाही तथा गैर-चिकित्सकीय प्रशासनिक अधिकारियों के प्रति पूरी तरह जवाबदेह बनाकर उनके कामकाज को प्रभावित करेगा.

यह विरोध तब हो रहा है, जब आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ के के अग्रवाल और वर्तमान अध्यक्ष रवि वानखेड़े स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा से मिले और विधेयक में व्यापक संशोधन की बात उठाई.

“इंडियन मेडिकल एसोसिएशन इस विधेयक का विरोध करता है और इस मुद्दे को लेकर लोगों और मरीजों के पास जाने के सिवा कोई चारा नहीं है. हमने अपने सदस्य अस्पतालों और स्वास्थ्य संस्थाओं से मंगलवार को 12 घंटे बंद रखने का आह्वान किया है. इस दौरान सभी अस्पतालों में ओपीडी और वैकल्पिक सर्जरी की सेवाएं सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक बंद रहेंगी.”
रवि वानखेड़े, प्रेसिडेंट, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन
ADVERTISEMENTREMOVE AD

शुरू से ही हो रहा है बिल का विरोध

आईएमए एक वैधानिक निकाय है और यह नेशनल मेडिकल कमीशन गठित करने संबंधी विधेयक का पिछले माह कैबिनेट की मंजूरी मिलने के समय से ही विरोध करता रहा है और उसमें संशोधन की मांग कर रहा है. आईएमए का कहना है कि एक तरफ यह विधेयक भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए लाया जा रहा है, जबकि इससे भ्रष्टाचार की बाढ़ आ जाएगी.

आईएमए की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह विधेयक गरीब विरोधी है. इसमें आयुर्वेद सहित भारतीय चिकित्सा पद्धति के चिकित्सकों को ब्रिज कोर्स करने के बाद एलोपैथी की प्रैक्टिस की इजाजत दी गई है.आईएमए का कहना है कि इससे बड़े पैमाने पर चिकित्सा का स्तर गिरेगा और यह मरीज की देखभाल तथा सुरक्षा के साथ खिलवाड़ होगा.

आईएमए की मांग है कि आधुनिक चिकित्सा पद्धति के तहत प्रैक्टिस के लिए एमबीबीएस का मानक बना रहना चाहिए. आईएमए के 2.77 लाख सदस्य हैं, जिसमें देशभर में फैले कॉरपोरेट अस्पताल, पॉली क्लीनिक और नर्सिग होम शमिल हैं.

(इनपुटः IANS और PTI से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×