ADVERTISEMENTREMOVE AD

31 जनवरी तक होगी हाड़ कंपा देने वाली ठंड, मौसम विभाग की चेतावनी 

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 31 दिसंबर से इन इलाकों में जाने से बचिए.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और उत्तर प्रदेश में अगले 28 और 29 दिसंबर को हाड़ कंपा देने वाली ठंड रहने वाली है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि अगले दो दिनों में उत्तर भारत के इन इलाकों में मौसम ‘कोल्ड डे’ से ‘सीवियर कोल्ड डे’ रहने वाला है. पहले से जो ठंड पड़ रही है उससे भी भयानक ठंड पड़ना अभी बाकी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
30 और 31 जनवरी को कुछ छोटे इलाकों में भयानक ठंड रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 31 दिसंबर से इन इलाकों में जाने से बचिए.

3 दिन तक रह सकता है घना कोहरा

उत्तर भारत के बड़े इलाके पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ दूर-दराज के इलाकों में अगले 3 दिनों घना कोहरा होने की संभावना है. इसके साथ ही उत्तरी मध्य प्रदेश , बिहार झारखंड, सिक्किम और उड़ीसा में अगले दो दिनों में 2 दिन तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. साथ ही उत्तर पूर्व के इलाकों में अगले 4-5 दिनों में कोहरा होने का अनुमान है.

उत्तर भारत में ओलों के साथ भारी बारिश

मौसम विभाग का अनुमान है कि 31 दिसंबर से 1 जनवरी के आस-पास उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के दूर दराज के इलाकों में ओलों के साथ भयानक बारिश होने का अनुमान है. वहीं पूर्वी भारत में 2 जनवरी को ऐसे हालात देखने को मिल सकते हैं.

पहले से ही पड़ रही कड़ाके की ठंड

बता दें कि उत्तर भारत में पहले से ही कड़ाके की ठंड रहने वाली है. आलम यह है कि 1901 के बाद दूसरी बार ऐसा हो सकता है कि जब साल का आखिरी महीना इतना ठंडा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में तापमान और भी गिर सकता है. दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया गया.

मौसम विभाग ने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के कई राज्यों में तापमान (लगभग 4 से सात डिग्री सेल्सियस) में तेजी से गिरावट हुई. लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, भागलपुर और पटना में दिन का तापमान घटकर 10 डिग्री से 15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×