ADVERTISEMENT

‘मीट बैन’ के दौर में देश को प्रोटीन की उचित खुराक कैसे मिले?

मध्य प्रदेश में 52% बच्चे कुपोषण के शिकार हैं. इसके बावजूद राज्‍य ने मिड डे मील के मेन्यू से अंडे को हटवा दिया.

Published
भारत
3 min read
‘मीट बैन’ के दौर में देश को  प्रोटीन की उचित  खुराक कैसे मिले?
Hindi Female
listen to this story

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार आने के बाद मांस की दुकानों पर कहर बरपा, उनके बंद होने का सिलसिला तेज हुआ. इसी बीच मध्य प्रदेश से आवाज आई कि पूरे राज्य में मांसाहार पर रोक लगनी चाहिए. शाकाहार ही अपनाया जाना चाहिए. फिर मांसाहार पर बहस राजनीतिक हो जाती है.

लगता है जैसे गरीबी, बेरोजगारी, कुपोषण, सड़क, अस्पताल की समस्याएं खत्म हो गई हों. अब एक ही काम बचा है, वो ये कि तय किया जाए कि हम और आप क्या खाएं. लेकिन मौजूदा समय में ऐसा लग रहा है, जैसे लोगों पर शाकाहार थोपा जा रहा है. मांसाहार बहुत से लोगों के लिए प्रोटीन का एक महत्वपूर्ण स्रोत है. वो उसे अपने पोषण के लिए अहम मानते हैं.

हम प्रोटीन डेफिसिएंट देश हैं. ऐसे में हम ऐसा क्या खाएं कि भरपूर प्रोटीन मिले. मीट बैन को लेकर बहस जारी है, जबकि ये प्रोटीन का एक सस्ता स्रोत है.

भारत के पूर्वोत्तर राज्यों- नागालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा के अलावा केरल जैसे कुछ दूसरे राज्यों में लोग बीफ खाते हैं. वहां इसकी बिक्री पर बैन नहीं है.

हालांकि केवल मीट से ही प्रोटीन मिलता है, ऐसा नहीं है. बाकी चीजों से भी प्रोटीन मिलता है. सब्जियों से भी प्रोटीन मिलता है.

ADVERTISEMENT
(फोटो: द क्विंट)
(फोटो: द क्विंट)

आहार और जीवनशैली आपकी अपनी पसंद पर निर्भर हैं. कई लोगों के लिए ये उनके बजट पर भी निर्भर करता है.

शाकाहार में प्रोटीन का प्रमुख सोर्स दाल माना जाता है. मार्च में दालों की महंगाई दर 9.02 फीसदी से बढ़कर 12.42 फीसदी हो गई है. पनीर, दूध, आल्मंड बटर जैसी चीजें सबके पहुंच में नहीं है.

ADVERTISEMENT

हालिया ग्लोबल असेसमेंट से पता चला है कि अमेरिका सालाना औसतन प्रति व्यक्ति 122 किलो मीट खपत करता है, जबकि भारत औसतन 3-5 किलो प्रति व्यक्ति के हिसाब से मीट खपत करता है. अमेरिकी औसत प्रोटीन आवश्यकता से 1.5 गुना ज्यादा मीट प्रोटीन का सेवन करते हैं.

न्यूट्रिशनल वैल्यू को करते हैं नजरअंदाज

हमारे देश में न्यूट्रिशनल वैल्यू को काफी नजरअंदाज किया जाता रहा है.

2008 में देश में पांच साल से कम उम्र के 43% अंडरवेट थे. सोमालिया में ये आंकड़ा 32% था और रवांडा के लिए यह 11% था. पाकिस्तान में ये आंकड़ा हमारे देश से 11% कम यानी 32% था.

गुजरात में अंडरवेट बच्चों का प्रतिशत पूरे देश की तुलना में अधिक था. साल 2012 में वाॅल स्ट्रीट जर्नल को दिए एक इंटरव्यू में उस समय मुख्यमंत्री रहे नरेंद्र मोदी ने गुजरात में कुपोषण के लिए बड़े पैमाने पर शाकाहार अपनाने वाली आबादी का हवाला दिया था.

उस समय शाकाहार-मांसाहार महत्व का विषय नहीं था, लेकिन आज ये बहुत ज्वलंत मुद्दा है.

मध्य प्रदेश में 52% बच्चे कुपोषण के शिकार हैं. इसके बावजूद शिवराज सिंह चौहान ने मिड डे मील के मेन्यू से अंडे को हटवा दिया. कई और राज्यों में ऐसा किया गया है. ऐसा लग रहा है कि शाकाहार जबरदस्ती थोपा जा रहा हो.

WhatsApp के जरिये द क्‍व‍िंट से जुड़ि‍ए. टाइप करें “JOIN” और 9910181818 पर भेजें

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENT
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
0
3 माह
12 माह
12 माह
मेंबर बनने के फायदे
अधिक पढ़ें
ADVERTISEMENT
क्विंट हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

120,000 से अधिक ग्राहक जुड़ें!
ADVERTISEMENT
और खबरें
×
×