ADVERTISEMENTREMOVE AD

नोटबंदी का असर: इस साल 24.7% ज्यादा लोगों ने भरा इनकम टैक्स रिटर्न

‘नोटबंदी और ऑपरेशन क्लीन मनी की वजह से आईटीआर फाइल करनेवालों की तादाद में खासी बढ़ोत्तरी हुई है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नोटबंदी के बाद इनकम टैक्स रिटर्न और एडवांस टैक्स कलेक्शन में भारी इजाफा हुआ है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के मुताबिक इस साल इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) फाइल करने वालों की संख्या में 24.7% की बढ़ोतरी हुई है. फाइनेंसियल ईयर 2017-18 में 5 अगस्त तक 2.82 करोड़ लोगों ने आईटीआर फाइल किया है.

जबकि फाइनेंशियल ईयर 2016-17 में 2.26 करोड़ लोगों ने आईटीआर फाइल किया था. साल 2016-17 में 2015-16 के मुकाबले 9.9% ज्यादा लोगों ने आईटीआर फाइल किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

25.3% बढ़े इंडीविजुअल टैक्सपेयर

इस साल इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने वाले इंडीविजुअल्‍स के नंबर में 25.3% की बढ़ोतरी हुई है.

इंडीविजुअल रिटर्न फाइल कटेगरी में इस साल 5 अगस्‍त तक 27939083 लोगों ने रिटर्न फाइल किए हैं, जबकि फाइनेंशियल ईयर 2016-17 की समान अवधि में 22292864 रिटर्न फाइल किए गए थे.

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से आए बयान में कहा गया है कि -

नोटबंदी और ऑपरेशन क्लीन मनी की वजह से आईटीआर फाइल करने वालों की तादाद में खासी बढ़ोत्तरी हुई है.

डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में भी नोटबंदी फैक्टर

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के मुताबिक नोटबंदी का असर डायरेक्‍ट टैक्‍स कलेक्‍शन पर भी दिख रहा है. 5 अगस्‍त तक कॉर्पोरेट टैक्स को छोड़कर पर्सनल इनकम टैक्‍स का एडवांस टैक्‍स कलेक्‍शन 2016-17 की समान अवधि की तुलना में 41.79% बढ़ा है.

वहीं 5 अगस्त 2017 तक सेल्फ अससेमेंट टैक्स भी 34.25% बढ़ा है.

(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×