ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में तीसरी कोरोना वैक्सीन Sputnik V को मिली SEC की मंजूरी

रूस की इस वैक्सीन को डॉक्टर रेड्डी लेबोरेटरीज तैयार कर रहा है

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच एक और वैक्सीन के इस्तेमाल को मंजूरी मिल गई है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि, भारत सरकार के एक्सपर्ट पैनल ने रूसी वैक्सीन Sputnik V को भी मंजूरी दे दी है. हालांकि अभी वैक्सीन को ड्रग कंट्रोलर की मंजूरी मिलना बाकी है. इस वैक्सीन को अप्रूवल मिलने के बाद अब भारत में डॉक्टर रेड्डी लेबोरेटरीज इस वैक्सीन का प्रोडक्शन करेगी. यहीं इस वैक्सीन को तैयार किया जा रहा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिलहाल भारत में कोरोना की दो ही वैक्सीन का इस्तेमाल हो रहा है. लेकिन अब स्पुतनिक वी को मंजूरी मिलने के बाद देशभर में तीन वैक्सीन लोगों को दी जाएंगीं. इससे पहले सीरम इंस्टीट्यूट की तैयार की गई कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन लोगों को लगाई जा रही है.

वैक्सीन की कमी होगी पूरी?

बता दें कि भारत में कोरोना के नए मामले रोजाना नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. जिससे राज्य सरकारें और केंद्र सरकार चिंता में है. साथ ही वैक्सीनेशन को लेकर भी अब सवाल खड़े हो रहे हैं, कई राज्यों का कहना है कि उनके पास वैक्सीन नहीं बची हैं. राज्य केंद्र से वैक्सीन की सप्लाई की मांग कर रहे हैं. ऐसे में तीसरी वैक्सीन को मंजूरी मिलना देशभर के लिए एक राहत की खबर है. ये वैक्सीन कमी को पूरी करने का काम करेगी.

भारत में 12 अप्रैल को भी डेढ़ लाख से ऊपर कोरोना के मामले सामने आए. सोमवार 12 अप्रैल को कुल 1.68 लाख मामले सामने आए, वहीं 904 लोगों की कोरोना से मौत हुई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×