ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में खुल सकता है पहला डिज्नीलैंड! इन राज्यों ने की है दावेदारी

वॉल्ट डिज्नी ने रुपर्ट मर्डोक की कंपनी 21st सेंचुरी फॉक्स का एक बड़ा हिस्सा 52 अरब डॉलर में ले लिया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दुनिया की सबसे बड़ी इंटरटेनमेंट कंपनियों में शुमार वॉल्ट डिज्नी भारत में धमाकेदार एंट्री लेने वाली है. फिलहाल, इस कंपनी की देश में उपस्थिति कुछ खास नहीं हैं, जो चैनल्स भी हैं, वो बहुत बेहतर नहीं कर पा रहे हैं. बच्चों के चैनल का भी मार्केट शेयर प्रभावी नहीं है. लेकिन अब ये तेजी से बदलने वाला है. वॉल्ट डिज्नी ने रुपर्ट मर्डोक की कंपनी 21st सेंचुरी फॉक्स का एक बड़ा हिस्सा 52 अरब डॉलर में ले लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फॉक्स स्टूडियोज हॉलीवुड की सबसे बेहतरीन स्टूडियोज में से है, ऐसे में साफ है कि डिज्नी के हाथों में कुछ हिस्सा जाने के बाद न केवल पूरी दुनिया में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बदलाव आएगा, साथ ही भारत में भी इस इंडस्ट्री में बड़ा असर पड़ने वाला है. देश में पहले डिज्नीलैंड के खुलने का रास्ता भी साफ हो सकता है.

देश में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए नई राह

इस अधिग्रहण के बाद भारत में स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के बड़े हिस्से तक डिज्नी की पहुंच बढ़ने वाली है. रुपर्ट मुर्डोक की कंपनी स्टार इंडिया के पास करीब 8 भाषाओं में 69 चैनल्स हैं जिसकी पहुंच करीब 72 करोड़ दर्शकों तक है. स्टार इंडिया के पास क्रिकेट के अलावे दूसरे खेलों के टेलीकास्ट राइट्स हैं.

इसके अलावा स्टार इंडिया का डिजिटल प्लेटफॉर्म हॉट स्टार भी तेजी से बढ़ रहा है. इस करार के बाद भारत में डिज्नी का बिजनेस भारत में काफी तेजी से बढ़ेगा. तो क्या भारत में भी डिज्नी का विस्तार वैसा ही होने वाला है जैसा चीन में हुआ था.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीन में डिज्नी की एंट्री 1986 में हुई थी

चीन की सीसीटीवी पर डिज्नी के मिकी माउस की एंट्री 1986 में हुई थी. 2007 में डिज्नी ने चीन में पहली फीचर फिल्म बनाई और 2016 में शंघाई में डिज्नीलैंड खुला. माना जाता है कि कि शंघाई का डिज्नीलैंड दुनिया के सबसे विकसित थीम पार्क में से एक है. इसे बनाने में 17 साल लगे लेकिन पर्यटकों के लिए यहां सुविधा हांगकांग और पेरिस के डिज्नीलैंड से कहीं ज्यादा है.

जरा चीन के डिज्नीलैंड पर एक नजर तो डाल लीजिए

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×