चीन की सीमा पर शहीद हुए 20 भारतीय जवानों के नामों की लिस्ट जारी कर दी गई है. जिसके बाद शहीद जवानों के परिवारों में माहौल काफी गमगीन है. किसी का बेटा छोड़कर चला गया तो किसी मासूम ने अपने पिता को खो दिया. अब जवानों के परिवार के इसी दर्द में फिल्मी जगत के कुछ सितारे भी शामिल हुए हैं. सुपरस्टार सलमान खान ने भी कहा कि वो इस दुख की घड़ी में जवानों के परिवार के साथ खड़े हैं. साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़े कई खिलाड़ियों ने भी अपनी संवेदना व्यक्त की हैं.
एक्टर सलमान खान ने ट्विटर पर कहा कि गलवान घाटी में जिन बहादुर जवानों की शहादत हुई है उससे उनका दिल बैठ गया है. उन्होंने कहा कि ये बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और इस दुख की घड़ी में वो उनके परिवार के साथ हैं.
पिछले दिनों प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए चर्चा में रहे एक्टर सोनू ने भी शहीद जवानों की लिस्ट शेयर करते हुए उन्हें सेल्यूट किया.
एक्टर दिशा पटानी ने भी ट्विटर पर शहीद जवानों को याद किया और कहा कि हम उनकी अमूल्य सेवा के लिए हमेशा उनके ऋणी रहेंगे.
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने भी शहीद जवानों को लेकर ट्वीट किया.
क्रिकेटर्स ने भी किया जवानों को याद
फिल्मी सितारों के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने भी शहीद जवानों को अपनी श्रद्धांजलि दी और उन्हें याद किया. कप्तान विराट कोहली ने ट्विटर पर जवानों को सेल्यूट करते हुए कहा कि, "देश को बचाने के लिए आपके बलिदान के लिए दिल से सम्मान करता हूं. एक सैनिक से ज्यादा बहादुर और निस्वार्थ कोई नहीं होता. परिवारों के प्रति दुख व्यक्त करता हूं. आशा है कि इस मुश्किल घड़ी में उन्हें हमारी प्रार्थनाओं से कुछ शांति मिले."
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी शहीद जवानों के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की.
टीम इंडिया के उप कप्तान रोहित शर्मा ने भी ट्विटर पर शहीद जवानों को असली हीरो करार दिया.
बता दें कि सोमवार रात गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई. जिसमें पहले तो एक अफसर और दो जवानों के शहीद होने की खबर सामने आई, लेकिन कुछ ही घंटों बाद बताया गया कि भारत के 20 जवान शहीद हो चुके हैं. वहीं चीन की तरफ भी भारी नुकसान होने की बात कही गई.
इस पूरे मामले को लेकर दोनों देशों के बीच बातचीत चल रही है. वहीं पीएम मोदी ने भी कहा है कि अगर भारत को उकसाया जाएगा तो वो चुप नहीं बैठेगा. उन्होंने कहा कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)