ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में 16 जनवरी से शुरू होगा COVID वैक्सीनेशन, सरकार का ऐलान

सबसे पहले हेल्थ केयर वर्कर्स को लगेगा कोरोना का टीका

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना वायरस की वैक्सीन कब से लगनी शुरू होगी? इस सवाल का जवाब आखिरकार सरकार ने दे दिया है. सरकार ने बताया है कि 16 जनवरी से वैक्शीनेशन का काम शुरू हो जाएगा. इसके अलावा एक बार फिर बताया है कि सबसे पहले किसे वैक्सीन की डोज दी जाएगी. इससे पहले बताया गया था कि वैक्सीन को मंजूरी मिलने के 10 दिन के भीतर वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा, लेकिन अब 16 जनवरी की तारीख तय हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वैक्सीनेशन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद भी ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि,

“16 जनवरी को भारत कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एक अहम कदम उठाने जा रहा है. इस दिन से भारत में वैक्सीनेशन का काम शुरू हो जाएगा. प्राथमिकता हमारे बहादुर डॉक्टरों, हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को दी जाएगी, जिनमें सफाईकर्मी भी शामिल हैं.”

हेल्थ केयर और फ्रंट लाइन वर्कर्स से होगी शुरुआत

केंद्र सरकार की तरफ से जारी बयान के मुताबिक अब 14 जनवरी नहीं बल्कि 16 जनवरी से वैक्सीनेशन शुरू होगा. सबसे पहले हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्राथमिकता दी जाएगी. जो लगभग 3 करोड़ हैं. इसके बाद 50 साल की उम्र से ज्यादा और वो लोग जिनकी उम्र 50 साल से कम है और वो किसी बीमारी से पीड़ित हैं उन्हें वैक्सीन दी जाएगी. ऐसे लोगों की कुल संख्या करीब 27 करोड़ बताई गई है.

बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर समीक्षा बैठक की. जिसके बाद वैक्सीनेशन शुरू करने की तारीख पर अंतिम फैसला लिया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×