ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में कोरोना के केस 45 लाख के पार, 24 घंटे में 96,551 नए मामले

कोरोना के केस देश में तेज रफ्तार से बढ़ रहे हैं. करीब हर दिन नया रिकॉर्ड बन रहा है.

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के केस 45 लाख के पार हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में 96551 नए केस सामने आए हैं और 1209 लोगों की मौत हो गई है, जो अब तक का सबसे बड़ा स्पाइक है. इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 45,62,415 हो गई है, जिसमें 9,43,480 एक्टिव केस हैं और 35,42,664 लोग इस बीमारी से ठीक भी हुए हैं. वहीं देश में कोरोना से 76,271 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कोरोना के केस देश में तेज रफ्तार में बढ़ रहे हैं. करीब हर दिन नया रिकॉर्ड बन रहा है. 9 सितंबर को देश में 95,735 नए केस आए. देश के कुछ शहरों में तो कोरोना ने बुरी तरह संक्रमण फैला रखा है. 

भारत में 30 जनवरी को पहला मामला सामने आया था, जिसके बाद कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में अमेरिका के बाद भारत दूसरे स्थान पर है.

देश में सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र से

देश में सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र से हैं और राज्य में सबसे ज्यादा हालात पुणे के खराब हैं. वहीं मुंबई में भी केस कम होने का नाम नहीं ले रहे. हाल ही में हुए एक सीरोलॉजिकल सर्वे में सामने आया कि कई इलाकों में 50-60% से ज्यादा जनसंख्या संक्रमित है और इनका पता नहीं लगा है, मतलब ये लोग दूसरे लोगों को भी कोरोना संक्रमित कर रहे होंगे लेकिन संक्रमण की चेन नहीं टूट पा रही है.

सबसे ज्यादा कोरोना केस के मामले वाले शहरों में दूसरे स्थान पर दिल्ली है. दिल्ली में इस समय सबसे ज्यादा टेस्टिंग हो रही है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के टेस्टिंग पर ताजा आंकड़ों में दिल्ली टॉप पर है. राजधानी में एक मिलियन जनसंख्या पर 90,173 कोरोना वायरस टेस्ट हो रहे हैं. ये भी बड़ा कारण है कि यहां नए कोरोना केसों का तेजी से पता लग रहा है.

ये भी पढ़ें- देश के टॉप 10 कोरोना प्रभावित शहरों की बात, इतने केस क्यों आ रहे?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×