ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुलभूषण को दूसरा कॉन्सुलर एक्सेस, MEA बोला- पाक ने रोकटोक की

कैमरे के जरिए जाधव के साथ की गई बातचीत रिकॉर्ड की जा रही थी: MEA

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत को कुलभूषण जाधव के मामले में 16 जुलाई को दूसरा कॉन्सुलर एक्सेस मिला. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारतीय हाई कमीशन के 2 कॉन्सुलर अधिकारियों को बिना किसी रोकटोक के कॉन्सुलर एक्सेस दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

MEA का दावा- बेरोकटोक कॉन्सुलर एक्सेस नहीं दिया गया

भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि कुलभूषण जाधव को बिना शर्तों और रोकटोक के कॉन्सुलर एक्सेस नहीं दिया गया. मंत्रालय ने बताया कि पाकिस्तानी अधिकारी 'धमकाने वाले अंदाज' में जाधव और कॉन्सुलर अधिकारियों के करीब खड़े थे और भारत के विरोध जताने के बावजूद खड़े रहे.

ये साफ है कि एक कैमरे के जरिए जाधव के साथ की गई बातचीत रिकॉर्ड की जा रही थी. कुलभूषण जाधव परेशान दिख रहे थे और कॉन्सुलर अधिकारियों को इसके साफ संकेत भी दिए. पाकिस्तान ने जो व्यवस्था की थी, उसमें खुल के बातचीत मुमकिन नहीं थी. कॉन्सुलर अधिकारी जाधव को लीगल अधिकारों के बारे में नहीं बता पाए और जाधव के लीगल प्रतिनिधित्व के लिए उनकी लिखित मंजूरी लेने से रोका गया.  
MEA

विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारतीय कॉन्सुलर अधिकारी इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि इस कॉन्सुलर एक्सेस का कोई मतलब नहीं था और वो विरोध जता कर वहां से चले गए. मंत्रालय ने कहा, "इस मामले में पाकिस्तान का रवैया प्रतिरोधी है. उसने ICJ को दिए आश्वासन का उल्लंघन किया."

इंडिया टुडे की रिपोर्ट में बताया गया था कि भारत ने जाधव के मामले में बिना किसी रोकटोक के कॉन्सुलर एक्सेस मांगा था. साथ ही रिपोर्ट में बताया गया कि भारत ने ये भी मांग कि बातचीत की भाषा अंग्रेजी रखने पर जोर न दिया जाए.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट कहती है कि भारतीय हाई कमीशन ने पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय में डायरेक्टर जनरल साउथ एशिया से भी इस मामले में मुलाकात की. भारत ने कुलभूषण जाधव से अकेले मिलने की इजाजत भी मांगी.

कॉन्सुलर एक्सेस दिए जाने की खबर पाकिस्तान सरकार के उस दावे के बाद आई है, जिसमें उसने कहा था कि जाधव ने रिव्यू पिटीशन दायर करने से मना कर दिया है और वो अब दया याचिका के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं.

8 जुलाई को पाकिस्तान के एडिशनल अटॉर्नी जनरल ने बताया, "17 जून 2020 को भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को याचिका दायर करने और सजा और दोषी होने पर पुनर्विचार करने के लिए बुलाया गया था. अपने लीगल अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए उन्होंने रिव्यू पिटीशन दायर करने और अपनी सजा और दोषी होने पर पुर्नविचार करने से मना कर दिया है."

पहला कॉन्सुलर एक्सेस

पाकिस्तान ने 2 सितंबर 2019 को कुलभूषण जाधव को पहला कॉन्सुलर एक्सेस मुहैया कराया था. भारत सरकार ने इस फैसले पर कहा, "हमें उम्मीद है कि पाकिस्तान इस मीटिंग के लिए स्वतंत्र, न्यायपूर्ण और सार्थक माहौल उपलब्ध कराएगा. सभी सुविधाएं आईसीजे के ऑर्डर के मुताबिक दी जाएंगी."

इससे पहले जुलाई 2019 में इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने बिना शर्त जाधव को काउंसलर एक्सेस देने का फैसला सुनाया था.

क्या है कॉन्सुलर एक्सेस?

विएना कन्वेंशन ऑन कॉन्सुलर रिलेशन्स VCCR के आर्टिकल 36 (1) (बी) में कहा गया है कि अगर किसी देश (A) के नागरिक को किसी दूसरे देश (B) में गिरफ्तार किया जाता है, तो...

  • देश B को बिना देरी किए वीसीसीआर के अधिकारों के तहत उस देश A को जानकारी देनी होगी. इसमें देश A के अधिकारियों को जानकारी देना और उनसे मदद लेना शामिल है.
  • देश B को देश A के दूतावास या उच्चायोग को ये जानकारी देना जरूरी है कि उन्होंने उस देश के नागरिक को गिरफ्तार/हिरासत में लिया है.
  • आर्टिकल 36(1)(सी) में कहा गया है कि देश A के अधिकारियों को उस देश में सफर करने का अधिकार है जिस देश में गिरफ्तार या हिरासत में लिया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति का कानूनी सहायता देने का भी प्रावधान है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×