ADVERTISEMENTREMOVE AD

नेपाल से दोस्ताना संबंधों को गहरी अहमियत देता है भारत: MEA

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने साफ की स्थिति

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नेपाल की संसद में देश के नए नक्शे से संबंधित संविधान संशोधन बिल पर वोटिंग से पहले भारत ने कहा है कि वह नेपाल के साथ अपने दोस्ताना संबंधों को गहरी अहमियत देता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नेपाली संसद में शनिवार को नए नक्शे से संबंधित बिल पर वोटिंग हो सकती है. नए नक्शे में लिपुलेख, कालापानी और लिम्पियाधुरा क्षेत्रों को नेपाल का हिस्सा दिखाया गया है. भारत इस पर कड़ी आपत्ति जता चुका है, उसने कहा है कि ये तीनों उसके हिस्से हैं.

बता दें कि इस हफ्ते की शुरुआत में नेपाली संसद ने एकमत से उस प्रस्ताव को समर्थन दिया था, जिसके तहत संविधान संशोधन बिल से नए मैप को स्वीकृति मिलनी है.  

इस बीच भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने गुरुवार को कहा, “हमने इन विषयों पर अपनी स्थिति पहले ही साफ कर दी है. भारत नेपाल के साथ अपने सांस्कृतिक और दोस्ताना संबंधों को गहरी अहमियत देता है.”

श्रीवास्तव ने कहा, “हमारी बहुआयामी द्विपक्षीय साझेदारी में हाल के सालों में विस्तार हुआ है और विविधता आई है. इसके साथ ही भारत की सहायता से मानवीय, विकास और संपर्क परियोजनाओं पर ध्यान केंद्रित किया गया है.”

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्रीवास्तव ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल के तहत COVID-19 से निपटने के लिए भारत ने नेपाल समेत मित्र देशों की सहायता की है. नेपाल को लेकर उन्होंने बताया, “भारत ने नेपाल को सभी प्रकार की तकनीकी, चिकित्सकीय और मानवीय सहायता उपलब्ध कराई. हमने नेपाल को 25 टन चिकित्सा सहायता मुहैया कराई जिसमें पैरासिटामोल और हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के साथ जांच उपकरण भी शामिल थे.”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×