ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोविड19: 71 दिनों बाद देश में सबसे कम केस, 24 घंटे में 2330 मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कुल 1,03,570 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है,

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत में गुरुवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना (Coronavirus) के 67,208 नए मामले दर्ज किए गए और 2,330 लोगों की मौत हो गई. यह लगातार 10वां दिन है जब भारत में एक लाख से कम कोविड मामले सामने आए हैं, 15 जून को, भारत में 60,461 मामले दर्ज किए गए, जो 29 मार्च के बाद सबसे कम हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 71 दिनों बाद सबसे कम हैं। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3.48% है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
भारत में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या अब 2,97,00,313 हो गई है. सक्रिय मामले 10 लाख से नीचे आ गए हैं देश में वर्तमान में 8,26,740 सक्रिय मामले हैं और अब तक 3,81,903 मौतें हुई हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कुल 1,03,570 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है, जिससे अब तक डिस्चार्ज किए गए कुल लोगों की संख्या बढ़कर 2,84,91,670 हो गई है.स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 26,55,19,251 लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें 34,63,961 लोगों को पिछले 24 घंटों में टीका लगाया गया है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक, कोविड-19 के लिए 16 जून तक 38,52,38,220 नमूनों का परीक्षण किया गया है. इनमें से बुधवार को 19,31,249 नमूनों की जांच की गई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×