ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में 24 घंटे में कोरोना के 22,771 नए केस, 442 लोगों की मौत

देश में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के केस

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. देश में संक्रमित मरीजों की संख्या साढे 6 लाख के करीब पहुंच गया है. वहीं अभी तक 18655 लोगों की मौत भी हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में ही 442 लोगों की मौत हो गई है और 22771 नए केस सामने आए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
स्वास्थ्य मंत्रालय के जारा आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में 442 मौतें और 22,771 नए  सर्वाधिक मामले सामने आए हैं. कुल मामलों की संख्या 648315 है, जिसमें 235433 सक्रिय मामले, 394227 ठीक / डिस्चार्ज /माइग्रेट और18655 मौतें शामिल हैं.

ICMR के मुताबिक 3 जुलाई तक टेस्ट किए गए सैंपलों की कुल संख्या 95,40,132 है, जिसमें से 2,42,383 सैंपलों का कल टेस्ट किया गया.

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, देश के कई राज्य कोरोना की चपेट में हैं. सबसे ज्यादा बुरा हाल महाराष्ट्र का है, जहां कोरोना के केस 2 लाख के करीब हैं. वहीं आठ हजार से ज्यादा लोगों की मौत अकेले महाराष्ट्र में ही हुई है.

महाराष्ट्र के बाद देश की राजधानी दिल्ली का भी हाल कुछ खास अच्छा नहीं है. कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख के करीब पहुंचने वाली है.

वहीं तमिलनाडु मेंभी 98392 केसों की पुष्टि हुई है, 56021 लोग ठीक या डिस्चार्ज हो चुके हैं और 1321 मरीजों की मौत हो चुकी है.

उत्तरप्रदेश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है, अभी तक 25 हजार से ज्यादा कोरोना केस सामने आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें- COVID-19 : भारत में 24 घंटे में 20 हजार से ज्यादा केस, 379 मौत

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×