ADVERTISEMENTREMOVE AD

देश में 24 घंटे में कोरोना के 56,282 नए केस, 904 लोगों की मौत

अब देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 19,64,537 हो गई है.

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत में कोरोना के लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में ही 56,282 नए केस सामने आए हैं. वहीं 904 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ अब देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 19,64,537 हो गई है. जिसमें 5,95,501 एक्टिव केस हैं और 13,28,337 मरीज इस बीमारी से सही हो चुके हैं. अभी तक कोरोना से देश में 40 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

देश में सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र है, जहां बुधवार को 334 मौतें हो गईं. एक दिन में मौतों का यह अब तक का सबसे ज्यादा आंकड़ा है. राज्य में इससे पहले, 1 अगस्त को 322 मौतें हुई थीं. अब एक दिन में संक्रमण के 10,309 नए मामले सामने आने का भी एक रिकार्ड कायम हो गया है.

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के मुताबिक, पूरी दुनिया में कोरोनो वायरस मामलों की कुल संख्या 1.87 करोड़ की संख्या से ऊपर हो गई है, जबकि खतरनाक वायरस से होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 706,000 हो गई हैं.

विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि गुरुवार की सुबह तक कुल मामलों की संख्या 18,727,530 थी और इससे होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 706,041 हो गई है. सीएसएसई के मुताबिक, अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक संक्रमण से प्रभावित देश है, जहां मामलें 4,821,287 और संक्रमण से हुई मौतें 158,171 है. ब्राजील 2,859,073 संक्रमण और 97,256 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है.

सीएसएसई के मुताबिक, भारत तीसरे स्थान पर है, और इसके बाद रूस (864,948), दक्षिण अफ्रीका (529,877), मेक्सिको (456,100), पेरू (439,890), चिली (364,723), कोलंबिया (334,979), ईरान (317,483), ब्रिटेन (307,258), स्पेन (305,767), सऊदी अरब (282,824), पाकिस्तान (281,136), इटली (248,803), बांग्लादेश (246,674), तुर्की (236,112), फ्रांस (228,576), अर्जेंटीना (220,682), जर्मनी (214,113), इराक (137,556), कनाडा (120,033), इंडोनेशिया (116,871), फिलीपींस (115,980) और कतर (111,805) है.

वहीं 10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देश मेक्सिको (49,698), ब्रिटेन (46,295), भारत (39,795), इटली (35,181), फ्रांस (30,297), स्पेन (28,499), पेरू (20,007), ईरान (17,802), रूस (14,465) और कोलंबिया (11,315)हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×